CG News : कमरीद में शिवनाथ नदी पुल से लापता युवक, बाइक और मोबाइल मिलने पर पुलिस ने जताई ये आशंका, तलाश शुरू

CG Express
Oplus_131072

जांजगीर: CG News पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद के पास स्थित शिवनाथ नदी पुल से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक की पहचान तनौद निवासी कौशल श्रीवास (23) के रूप में हुई है, जो कोरबा में प्राइवेट नौकरी करता था। वह 15 अगस्त को अपने घर आया था और 19 अगस्त की शाम से लापता है।

परिजनों के अनुसार, मंगलवार की शाम कौशल घूमने के लिए घर से निकला था। रात करीब 7 बजे शिवनाथ नदी पुल पर उसकी बाइक और मोबाइल मिला, जिसके बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

CG News मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू टीम की मदद से नदी में खोजबीन शुरू की, जो लगातार जारी है। गोताखोरों की टीम युवक की तलाश में नदी के विभिन्न हिस्सों को खंगाल रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

आखिरी बातचीत: “खाना बनाकर रखना, कुछ देर में आऊंगा”

युवक की आखिरी बातचीत भी सामान्य थी। उसने शाम को घर फोन कर परिजनों से कहा था, “खाना बनाकर रखना, कुछ देर में आऊंगा।” इसके बाद से ही उसका मोबाइल unreachable हो गया और वह वापस नहीं लौटा। रात भर इंतजार के बाद परिजनों ने खुद उसकी तलाश शुरू की और बाइक व मोबाइल मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी।

Share This Article