Vice Presidential Election 2025: उपराष्ट्रपति चुनाव में कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार? आज बैठक में फाइनल हो सकता है नाम

CG Express

Vice Presidential Election 2025: नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति का चुनाव नौ सितंबर को होना है, उससे पहले सियासी महकमे में काफी हलचल देखी जा रही है। उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्ता पक्ष एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवार उतारने की बात तो कही है लेकिन अबतक नाम फाइनल नहीं किया है। हालांकि देश के इस सबसे बड़े पद के लिए विपक्ष की तीन बड़ी हस्तियों के नामों की चर्चा तेज है।

विपक्ष की आज अहम बैठक

उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को सेकर विपक्षी दलों के नेताओं की अहम बैठक आज दोपहर 12:30 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर बुलाई गई है। उम्मीद है कि इस बैठक के बाद आधिकारिक तौर पर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम घोषित किया जाएगा।

इन तीन नामों की हो रही चर्चा

कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार, इसके लिए जिन तीन नामों का चर्चा हो रही है, उनमें पहला नाम पूर्व इसरो वैज्ञानिक मैलस्वामी अन्नादुरई का है, जिन्होंने चंद्रयान-1 परियोजना की अगुवाई की थी। दूसरा नाम तमिलनाडु से डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा का है, तो वहीं तीसरा नाम तुषार गांधी का भी सामने आ रहा है। विपक्ष चाहता है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए होने जा रहे इस बार के चुनाव को ‘लोकतंत्र और संविधान की रक्षा’ की लड़ाई के रूप में पेश किया जाए। इसीलिए इन तीन नामों की चर्चा हो रही है।

राधाकृष्णन पर एनडीए ने लगाया है दांव

इससे पहले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और तमिलनाडु के बड़े चेहरे सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा ने इस चुनाव के लिए राधाकृष्णन के नाम का ऐलान कर विपक्ष को भी दुविधा में डाल दिया है लेकिन विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने अपनी तरफ से अबतक कुछ नहीं कहा है। हालांकि गठबंधन में शामिल सपा और शिवसेना उद्धव के नेताओं ने राधाकृष्णन का नाम सामने आने पर उनकी तारीफ की है।

Share This Article