What is Mission Sudarshan Chakra: नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किला की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए मिशन सुदर्शन की घोषणा की। इस मिशन के तहत अगले 10 वर्षों यानी 2035 तक भारत के सभी महत्वपूर्ण सामरिक और नागरिक क्षेत्रों को अत्याधुनिक हवाई रक्षा प्रणाली से लैस किया जाएगा।
श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित यह मिशन न केवल देश की रक्षा करेगा, बल्कि दुश्मनों पर पलटवार करने में भी सक्षम होगा। PM मोदी ने देशवासियों से इस मिशन के लिए आशीर्वाद मांगा और कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा समृद्धि का आधार है।
भारत की रक्षा का नया युग (What is Mission Sudarshan Chakra)
What is Mission Sudarshan Chakra: प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मिशन सुदर्शन एक स्वदेशी हवाई रक्षा प्रणाली होगी, जो दुश्मनों के हमलों को निष्क्रिय करने के साथ-साथ उन पर तीव्र जवाबी कार्रवाई करेगी। उन्होंने महाभारत के सुदर्शन चक्र का उल्लेख करते हुए बताया कि जैसे श्रीकृष्ण ने जयद्रथ के वध के लिए सूर्य को ढककर अर्जुन की शपथ पूरी करवाई थी, वैसे ही यह मिशन भारत को हर खतरे से बचाएगा। 2035 तक यह रक्षा कवच अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, आस्था केंद्रों, और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों को सुरक्षित करेगा।
What is Mission Sudarshan Chakra: PM मोदी ने जोर देकर कहा कि मिशन सुदर्शन की रिसर्च, डिजाइन, और मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह स्वदेशी होगी। यह प्रणाली वॉरफेयर की जरूरतों के हिसाब से तैयार की जाएगी और प्लस वन नीति के तहत हमेशा एक कदम आगे रहेगी। सुदर्शन चक्र की तरह यह प्रणाली अपने लक्ष्य को सटीकता से भेदेगी और जरूरत पड़ने पर वापस लौटेगी।
Read More : Governor L. Ganesan Passes Away: नहीं रहे नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन, 80 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर
What is Mission Sudarshan Chakra: प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की समृद्धि का कोई महत्व नहीं, अगर वह सुरक्षित न हो। मैं लाल किला से वादा करता हूं कि 2035 तक भारत का हर कोना, चाहे वह सामरिक हो या नागरिक क्षेत्र, पूरी तरह सुरक्षित होगा।” उन्होंने बताया कि यह मिशन आधुनिक तकनीक और स्वदेशी नवाचार पर आधारित होगा, जो किसी भी बाहरी तकनीक का मुकाबला करने में सक्षम होगा। मिशन सुदर्शन का लक्ष्य हर भारतीय को सुरक्षित महसूस कराना है।
मिशन सुदर्शन की विशेषताएं
- स्वदेशी तकनीक: पूरी तरह मेड इन इंडिया हवाई रक्षा प्रणाली।
- सटीक निशाना: दुश्मनों के हमले को निष्क्रिय करने और जवाबी कार्रवाई की क्षमता।
- 2035 का लक्ष्य: सभी सामरिक और नागरिक क्षेत्रों को सुरक्षा कवच प्रदान करना।
- प्लस वन नीति: हर नई तकनीक का मुकाबला करने के लिए एक कदम आगे रहना।
- श्रीकृष्ण की प्रेरणा: सुदर्शन चक्र की तरह सटीक और प्रभावी रक्षा तंत्र।