UP Crime News : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां इंस्टाग्राम फिल्टर के चक्कर में एक महिला की हत्या कर दी गई। मृतिका अपने उम्र छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल करती है। जिससे वह उसके झांसे में फंस गया। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई दोनों के बीच प्रेम संबधों के बाद महिला ने युवक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था जिससे परेशान होकर प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने फिलहाल प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव खरपरी के पास बंबा किनारे बीते 11 अगस्त को एक महिला का अज्ञात शव मिला था। जिसकी पहचान फर्रुखाबाद निवासी रानी के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो जानकारी मिली की तो अरुण राजपूत का महिला से संबंध है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उसकी दोस्ती रानी नाम की महिला से इंस्टाग्राम पर हुई थी। रानी ने अपनी उम्र छिपाने के लिए सोशल मीडिया पर ब्यूटी फिल्टर्स का इस्तेमाल किया, जिससे उसको उसकी असल उम्र का अंदाजा नहीं लग पाया। करीब डेढ़ साल की बातचीत के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पैसे का लेन-देन भी शुरू हो गया।
Read More : मां के अपमान पर पीएम मोदी का कांग्रेस-आरजेडी पर पलटवार, कहा- ‘ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’
शादी और पैसे के दबाव से की हत्या
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चार बच्चों की मां रानी अरुण पर शादी का दबाव बनाने लगी और उससे दिए गए डेढ़ लाख रुपये वापस मांगने लगी। यहां तक कि उसने पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी। इसी दबाव से तंग आकर अरुण ने 10 अगस्त को रानी को मैनपुरी बुलाया और खरपरी बंबा इलाके की झाड़ियों में ले जाकर दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद अरुण मौके से फरार हो गया। गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने अरुण के पास से महिला के दो मोबाइल भी बरामद किए। पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि वारदात के बाद उसने महिला के मोबाइल से सिम निकालकर फेंक दिया था ताकि उसकी पहचान न हो सके। फिलहाल उसे जेल भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।