Aaj Ka Rashifal 10 September 2025: आज आश्विन कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि दोपहर 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगी इसके बाद चतुर्थी लग जाएगी। इस दिन संकष्टी चतुर्थी व्रत रखा जाएगा। ये व्रत भगवान गणेश को समर्पित है। रात 8 बजकर 32 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा। साथ ही आज शाम 4 बजकर 3 मिनट तक रेवती नक्षत्र रहेगा।
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए रोज की अपेक्षा बेहतर रहने वाला है। आज आपको रोजगार में नए अवसर प्राप्त होंगें और व्यवसाय संबंधी नई जानकारियां भी मिलेगीं। आज आपके सम्पत्ति को लेकर चल रहे मामलें में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आयेंगें। आज आपके द्वारा की गई मेहनत का परिणाम आपको बेहतर मिलेगा | इस राशि के सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई नया कार्यभार संभालना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहेगा।
वृष राशि – आज का दिन आपके लिए अच्छा बना रहेगा। आज काम के सिलसिले में आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है। आज आप अपनी जरुरी चीजों को खुद ही संभाल कर रखें, जिससे जरुरत के समय आपको किसी से मांगना न पड़े। आज आपके पारिवारिक जीवन में आपसी सामंजस्य बना रहेगा, सभी एक – दूसरे का सपोर्ट करेंगें। आज आप किसी काम को पूरा करने के लिए नए तरीके अपना सकते हैं…काम करने में आसानी होगी। इस राशि के छात्र आज मन लगाकर पढाई करेंगें, जिससे वे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगें।
मिथुन राशि – आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आप ऑफिस में सहकर्मियों के साथ किसी नए प्रोजेक्ट को लेकर डिस्कशन कर सकतें हैं , जिससे आपकी कम्पनी को बड़ा लाभ होगा। आज आपका परिवार जनों के साथ मनोरंजन में अच्छा समय बीतेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स आज किसी खेल – कूद से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग ले सकतें हैं, जिसमें आप अच्छा प्रदशर्न करेंगें। आज आपको ससुराल पक्ष से शुभ समाचार मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा।
कर्क राशि- आज दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आपकी कारोबारी गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी और आपको पुराने क्लाइंट से दुगुना धन लाभ होगा। आज दिन की शुरुआत में कोई उलझन रह सकती है, लेकिन परिवार की मदद से सब सुलझ जायेगा। आज नई योजना पर काम करने से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। आज इस राशि की महिलाएं किट्टी पार्टी इंजॉय करेंगी और किसी काम की शुरुआत को लेकर बातें होगीं। आज खेती – किसानी में कार्यरत व्यक्ति फसल की अच्छी पैदावार को लेकर अपने कार्यों में बदलाव कर सकतें हैं।
सिंह राशि – आज का दिन आपके लिए ठीक – ठाक रहेगा। आज आपको मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा और आज आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो सफल होगा। आज ऑफिस में आपके ड्रेसिंग सेन्स की तारीफ होगी, जिससे आपको अच्छा लगेगा। आज आपको अपनी पढ़ाई और करियर के प्रति ज्यादा मेहनत की जरूरत है। आज कोई भी खास वस्तु की खरीदारी करते समय उससे संबंधित जानकारी अवश्य ले। आज आपका स्वास्थ्य पहले से उत्तम रहेगा, जिससे आप काम को तेजी से निपटाने का प्रयास करेंगें।
कन्या राशि – आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आज आप किसी भी काम को करने से पहले उसकी पूरी रणनीति तैयार कर लें, जिससे बाद में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। आज आपको नए लोगों से जुड़ने का मौका मिलेगा और कई बेहतरीन जानकारियां भी मिलेंगी। आज आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय बिताने से आप अपने अंदर शांति महसूस करेंगे। आज आप जिस काम को करेंगे, वो समय से पहले पूरा हो जायेगा। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगें, जिससे उसके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा।
तुला राशि – आज का दिन आपके लिए मिला- जुला रहने वाला है। आज आप अपनी मेहनत और लगन से किसी काम को जल्द ही पूरा कर लेंगें, आने वाले समय में आपको बड़ा धन लाभ होगा। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा, बच्चों के साथ आप कहीं घूमने जा सकतें हैं। इस राशि के सामाजिक कार्यो में कार्यरत व्यक्ति आज जरुरतमंदों की मदद करके पूण्य कमायेंगें। लवमेट आज कहीं घूमने जाने का प्लान बनायेंगे, जिससे रिश्ते में नजदीकियां बढेंगी। बदलते मौसम में आप अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और तली – भुनी चीजें खाना अवॉयड करें।
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए ठीक – ठाक रहने वाला है। आज आप बिजनेस को लेकर ऑफिस में स्टाफ के साथ मीटिंग कर सकतें हैं और काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने में ध्यान देंगें। आज आप सेमिनार अटेंड कर सकतें हैं , जहाँ आपको मार्केटिंग से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी। आज परिवार के लिए भी कुछ समय निकालना आपसी रिश्तों को मधुर बनाएगा और परिवार में खुशहाली भरा वातावरण रहेगा। आज आपका दोस्त आपसे आर्थिक मदद माँग सकतें हैं, आप उन्हें निराश नहीं करेंगें।
धनु राशि- आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपके अधिकतर कार्य सम्पन्न हो जायेंगें और आप आगे के लिए नए टारगेट सेट करेंगें। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा, बच्चे भी आज पढाई के साथ – साथ खेल कूद में इंजॉय करेंगें। आज आप नेगटिव बातें करने वाले व्यक्तियों से दूरी बनाकर रखें और खुद का कॉन्फिडेंस कम न होने दें। आज जूनियर आपके काम में हाँथ बटायेंगे और आपसे बहुत कुछ सीखने का प्रयास भी करेंगें। इस राशि के कला और अभिनय में रूचि रखने वाले व्यक्ति आज स्टेज पर शानदार परफोर्मेंस देंगें।
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज आपको व्यापार में बड़ा धन लाभ होगा और नए क्लाइंट से जुड़ने का मौका मिलेगा। आज आपको नौकरी में प्रमोशन मिलने की सम्भावना बन रही हैं , बॉस आपके काम से खुश नजर आयेंगें। आज आई . टी . कम्पनी से जुड़कर आपको काम करने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे आप अपने करियर में तरक्की कर पायेंगें। आज जीवनसाथी तथा परिवारजनों का आपके प्रति पूरा सहयोग रहेगा और धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होगी। आज आप अधिक भावुकता से बचें और थोड़ा प्रक्टिकल होने की कोशिश करें।
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आज आप दिन की शुरुआत किसी जरूरतमंद की मदद करके करेंगें, जिससे पूरा दिन आप अच्छा महसूस करेंगें। आज कार्यस्थल पर चल रही किसी भी गतिविधि को नजर अंदाज ना करें और अपनी योजनाओं को गुप्त ही रखें। आज ऑफिस का माहौल शांति से भरा रहेगा, जिससे आपको काम करने में कोई समस्या नहीं होगी। आज आपकी रूचि सामाजिक कार्यों में रहेगी, आप किसी संस्था के साथ जुड़कर असहाय व्यक्तियों की सहायता करेंगें। आज आप अपने काम में नयापन लाने का प्रयास करेंगें , जो आपके लिए फायेदेमंद साबित होगा।
मीन राशि- आज का दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लाने वाला होगा। आपकी विदेश जाने की इच्छा जल्द पूरी होने वाली है, जहां आप अपनी पढ़ाई कम्पलीट करेंगें। किसी करीबी से चल रही आपकी नाराजगी दूर होगी और आपके रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। आज आप जीवनसाथी के साथ शॉपिंग या मूवी देखने की प्लानिंग कर सकते हैं। आज आपको अपने कार्यों में राजनीतिक रिश्ते का लाभ मिलेगा और आपके अधिकतर काम असानी से पूरें हो जायेंगें। आज स्वास्थ्य के लिहाज से आपका दिन ठीक रहेगा , लेकिन थोड़ा – सा आपको अपने खान –पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है।