Today Weather Update: फिर से बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

CG Express News
Today Weather Update 14 September 2025

Today Weather Update 14 September 2025: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश बंद है। हालांकि अब मौसम विभाग ने आज रविवार को दिल्ली और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। वहीं अन्य राज्यों की बात करें तो यूपी-बिहार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। वहीं राजस्थान में भी हल्की बारिश के आसार हैं। इसके अलावा उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के आसार

सबसे पहले हम दिल्ली-एनसीआर के मौसम के बारे में जान लेते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक यहां कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकि दिन में धूप भी निकली रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आज दिनभर बादलों के बीच सूरज की लुका छिपी जारी रहेगी। वहीं हल्की बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश नहीं होने की वजह से तापमान बढ़ गया है। ऐसे में लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है।

read more: वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने किया गोल्ड पर कब्जा, पोलैंड की बॉक्सर को दी करारी शिकस्त 

यूपी-बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश

इसके अलावा यूपी-बिहार में मानसून दोबारा सक्रिय हो गया है। ऐसे में आईएमडी के मुताबिक, यूपी और बिहार समेत कई राज्यों में बारिश की फुहारें दोबारा पड़ सकती हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 14 और 15 सितंबर तक सिर्फ यूपी और बिहार ही नहीं बल्कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब और मध्य प्रदेश के भी कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके अलावा नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ की संभावना भी जताई गई है।

उत्तराखंड में बारिश से राहत नहीं

वहीं यूपी से सटे उत्तराखंड में अगले चार दिनों तक बारिश से राहत के आसार नहीं मिलने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो आज देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिरने की आशंका है। इसके अलावा 17 और 18 सितंबर को भी हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। हालांकि इसके बाद मौसम में सुधार होने की आशंका जताई गई है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।