Monsoon Session 2025: नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र का आज आखिरी दिन है लेकिन आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रह सकता है। इस बीच आज सरकार राज्यसभा में गेमिंग बिल पेश करने वाली है। लोकसभा में ये बिल पहले ही पास हो चुका है। बीजेपी ने आज अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है।
इस बीच 130वें संविधान संशोधन बिल को लेकर संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह हंगामा जारी रहने की संभावना है, साथ ही विपक्ष बिहार में वोटर रिविजन का विरोध करने के लिए भी प्रदर्शन जारी रख सकता है। पीएम, सीएम और मंत्रियों को हटाये जाने वाला 130वें संविधान संशोधन लोकसभा में पेश होकर भले ही जेपीसी को चला गया है लेकिन इस पर सियासत गर्मा गई है। लोकसभा में विपक्ष ने इसे लेकर जिस तरह हंगामा किया उसने बता दिया है कि आज क्या होगा।
बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग
संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 21 जुलाई से हुई थी और आज आखिरी दिन है। लेकिन विपक्षी सांसद बिहार SIR पर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। उनके विरोध और हंगामे के कारण दोनों सदनों में पूरे दिन की कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
विपक्ष ने क्या आरोप लगाया?
विपक्ष का आरोप है कि इसके प्रावधानों का उपयोग सरकारें विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए कर सकती हैं। उन्हें केन्द्र द्वारा राज्यों के अधिकार छीनने का भी डर है। तेजस्वी यादव ने इस बिल का विरोध किया तो प्रशांत किशोर इसके समर्थन में आ गये हैं।
राज्यसभा में आज पेश होगा ऑनलाइन गेमिंग बिल
सरकार इस मॉनसून सत्र में गेमिंग बिल पास करवाने के लिए पूरा जोर लगा चुकी है। लोकसभा के बाद आज ये बिल राज्यसभा में पास होना है, आज आखिरी दिन है इसलिए सरकार कोई रिस्क नहीं लेना चाहती। वहीं वोटर रिविज़न का विरोध कर रहे विपक्ष के पास भी आज आखिरी मौका है इसलिए वो भी पूरी तैयारी में है। इस बीच 130वें संविधान संशोधन ने सियासत में भूचाल ला दिया है।