Tik Tok Ban Latest Update: भारत में टिकटॉक (TikTok) वापसी की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी, लेकिन अब कंपनी और सरकार दोनों ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। कंपनी का कहना है कि भारत में टिकटॉक पर लगाया गया बैन अभी भी लागू है और इसे हटाने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया है। वहीं, भारत सरकार ने भी साफ किया है कि टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।
टिकटॉक के प्रवक्ता ने कहा है कि भारत सरकार के आदेश के बाद प्लेटफॉर्म अभी भी पूरी तरह से बंद है और इसे बहाल करने का कोई कदम नहीं उठाया गया है। प्रवक्ता ने कहा, “हमने भारत में टिकटॉक की एक्सेस फिर से शुरू नहीं की है और आगे भी सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे।”
सरकारी सूत्रों ने भी यही बात दोहराई है। जानकारी के मुताबिक, भारत सरकार ने टिकटॉक को अनब्लॉक करने का कोई आदेश जारी नहीं किया है। इस तरह की खबरें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं।
क्यों खुल रही थी वेबसाइट? (Tik Tok Ban Latest Update)
हाल ही में कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि उनके फोन और लैपटॉप पर टिकटॉक की वेबसाइट खुल रही है। हालांकि, वहां कोई वीडियो प्ले नहीं हो रहे थे। अधिकारियों के मुताबिक, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स टिकटॉक की साइट को ब्लॉक कर रहे हैं। लेकिन आंशिक रूप से कुछ जगह वेबसाइट क्यों खुल रही थी, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है।
कब और क्यों बैन हुआ टिकटॉक?
Tik Tok Ban Latest Update: जून 2020 में लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगाया था। टिकटॉक भी इन्हीं ऐप्स में शामिल था। इस कदम को राष्ट्रीय सुरक्षा और डेटा प्राइवेसी से जोड़कर देखा गया था।
फिलहाल भारत-चीन रिश्तों में कुछ सुधार के संकेत जरूर मिल रहे हैं। हाल ही में चीनी विदेश मंत्री ने भारत का दौरा किया था और जल्द ही पीएम मोदी भी चीन जाएंगे। ऐसे हालात में टिकटॉक साइट खुलने की खबरों ने लोगों को कंफ्यूज़ कर दिया, लेकिन सच यही है कि टिकटॉक की भारत में वापसी अभी नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें :- Teacher Recruitment 2025: हजारों पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

