Theft in Former Deputy CM TS Singh Deo Palace छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के निवास में चोरी हुई है। सरगुजा पैलेस परिसर से लगे कोठीघर में रविवार (3 अगस्त) की रात 1 बजे चोर अंदर घुसा। बदमाश पीतल से बनी हाथी की मूर्ति चुराकर भाग गया। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Theft in Former Deputy CM TS Singh Deo Palace वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अज्ञात युवक परिसर में चोरी कर वापस जाता दिखाई दे रहा है। चोर पीछे के रास्ते आया था। मूर्ति का वजन करीब 15 किलो से ज्यादा था, जिसकी कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। फिलहाल, टीएस सिंहदेव विदेश प्रवास पर हैं।
निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे कोठीघर की सुरक्षा
कोठीघर की सुरक्षा निजी सुरक्षाकर्मियों के जिम्मे है। कर्मियों को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने CCTV खंगाला। तब चोरी की बात पता चली। जिसके बाद कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार ने बताया कि मामले में धारा 305, 331(4)-BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

