Today Weather Update 05 September 2025: दिल्ली-एनसीआर से लेकर देशभर में इस वक्त बारिश आफत बनकर गिर रही है। राजधानी में तो बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया है। पहाड़ों की बात करें तो वहां पर बारिश के कारण कई पहाड़ सरक गए हैं, जिससे लैंडस्लाइड हो रही हैं। वहीं यूपी-बिहार में मौसम अलग ही रंग दिखा रहा है। कहीं पर काले बादल छाए हैं, तो कहीं पर तेज धूप निकली हुई है। आज भी यूपी के कई जिलों में बादलों के झमाझम बरसने की चेतावनी जारी की गई है। आइए जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
दिल्ली में क्या आज भी होगी बारिश?
दिल्लीवासियों पर इस वक्त डबल आफत टूट पड़ी है। एक तरफ बारिश नहीं रुक रही है, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है। यमुना का बढ़ता जलस्तर लोगों की नींद उड़ा रहा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज भी दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसलिए घर से निकलने से पहले एक बार मौसम का अपडेट जरूर ले लें।
यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज उत्तर प्रदेश और बिहार में मौसम का मिजाज अलग-अलग बना हुआ है। उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है, जिससे तापमान में बढ़ोतरी और उमस महसूस की जा सकती है, जबकि गाजियाबाद, नोएडा और बागपत जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर, बिहार के उत्तरी हिस्सों जैसे सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
जम्मू कश्मीर में खतरा टला नहीं
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को बारिश थमने से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हुए हैं। किश्तवाड़ जिले में रतले जल विद्युत परियोजना स्थल पर सुबह हुए भूस्खलन ने चिंता बढ़ा दी, जिसमें पांच लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। वहीं कश्मीर घाटी में झेलम नदी का जलस्तर बढ़ने से बड़गाम के जूनीपोरा इलाके में तटबंध टूट गया, जिससे आसपास की बस्तियों में पानी घुस गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ा।