Tensions Rise in DPL: नीतीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच ऑन-फील्ड टकराव, अंपायर को करना पड़ा हस्तक्षेप

CG Express
Tensions Rise in DPL

Tensions Rise in DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 का एलिमिनेटर मुकाबला सिर्फ क्रिकेट की वजह से नहीं, बल्कि मैदान पर हुई बहस के कारण भी सुर्खियों में आ गया। वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा ने जहां शानदार शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई, वहीं मैच के दौरान उनकी और स्पिनर दिग्वेश राठी के बीच हुई गर्मागर्मी ने सबका ध्यान खींच लिया। नतीजा ये हुआ कि सोशल मीडिया पर क्रिकेट से ज्यादा खिलाड़ियों की यह भिड़ंत चर्चा में है।

राणा का तूफानी शतक

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में नीतीश राणा पूरी तरह छा गए। वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 55 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी पारी में 15 छक्के और 8 चौके शामिल थे, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

राणा की इस विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर वेस्ट दिल्ली ने 202 रनों का लक्ष्य बेहद आसान बना दिया। टीम ने महज 17.1 ओवर में 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और एलिमिनेटर में शानदार जीत हासिल की।

मैदान पर बढ़ा तनाव

तनाव की शुरुआत उस वक्त हुई जब दिग्वेश राठी अपने पहले ओवर में गेंदबाजी करने आए। नीतीश राणा ने उनकी गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा। इसके बाद आक्रामक अंदाज में उनकी ओर बढ़ते हुए कुछ कहा।

स्थिति बिगड़ती देख दोनों टीमों के खिलाड़ी और मैच अधिकारी तुरंत बीच में आए और विवाद को शांत कराया। हालांकि मामला थम गया, लेकिन इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस के बीच गरमा-गरम बहस छिड़ गई।

 

Read More : राहुल गांधी की तस्वीरों पर पोती कालिख, कांग्रेस मुख्यालय पर किया हमला, जानें पूरा माजरा 

विवाद की असली वजह

मामला तब शुरू हुआ जब दिग्वेश राठी गेंद डालने ही वाले थे, लेकिन उन्हें लगा कि नीतीश राणा बड़ा शॉट खेलने की तैयारी में हैं। इस पर राठी ने गेंदबाजी रोक दी। राणा को यह रवैया पसंद नहीं आया, हालांकि उस वक्त उन्होंने कुछ नहीं कहा।

इसके बाद जब राठी ने दोबारा गेंदबाजी करने की कोशिश की तो नीतीश राणा क्रीज़ से हट गए और इस घटना ने विवाद को और हवा दे दी। आखिरकार अगली ही गेंद पर राणा ने जोरदार छक्का जड़कर मैदान पर अपनी नाराज़गी का जवाब बल्ले से दे दिया।

छक्का जड़ने के बाद नीतीश राणा ने दिग्वेश राठी की स्टाइल की नकल करते हुए बल्ले पर सिग्नेचर किया। यह देख राठी भड़क गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। मैदान पर माहौल गर्म होते ही अंपायर और साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

लखनऊ सुपर जायंट्स से आईपीएल खेलने वाले दिग्वेश राठी के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपने दो ओवर के स्पेल में 39 रन लुटा दिए, जिनमें से 38 रन अकेले नीतीश राणा के बल्ले से आए। खराब गेंदबाजी के साथ मैदान पर हुआ विवाद उनकी निराशा और बढ़ा गया।

 

Share This Article