Tech News: अब छात्रों की पढ़ाई होगी आसान, OpenAI ने ChatGPT पर नया फीचर किया अपडेट

CG Express

Tech News : टेक्नोलॉजी, समय-समय पर नए बदलाव करने जा रही है जहां पर टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन से यूजर्स को खास फायदा मिल रहा है। OpenAI की चैट सर्विस ChatGPT इनमें से ही एक है जो यूजर्स को सभी तरीके से फायदा पहुंचा रही है। हाल ही में छात्रों की सहूलियत के लिए OpenAI ने ChatGPT में एक नया Study Mode फीचर शुरू किया है। इसके जरिए पढ़ाई करना पहले से आसान हो जाएगा। विषयों को जल्दी समझने से लेकर डीप रिसर्च में मदद मिलेगी।

जानिए कैसा है Study Mode फीचर

हाल ही में लॉन्च किए जा रहे OpenAI के Study Mode फीचर की बात करें तो, इसमें विषयों के केवल सवालों के जवाब नहीं मिलेंगे बल्कि हर विषयों को स्टेप बाय स्टेप समझाया भी जाएगा। इस फीचर में यूजर को उसके हिसाब से फीडबैक मिलेगा और सीखने और समझने की क्षमता भी बढ़ेगी। आपको ये मोड बिलकुल फ्री है। ये फीचर ChatGPT के Plus, Pro और Team प्लान वाले लॉग्ड-इन यूजर्स को मिलना शुरू हो गया है।

वहीं पर खबर यह भी है कि, यह खास तरह का फीचर ChatGPT Edu पर भी जल्द नजर आ सकता है। इस नए फीचर में 11 भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर को लाने का उद्देश्य देश के हर कोने में इस फीचर की पहुंच करने से है। इसमें आपको वॉइस, इमेज और टेक्स्ट इनपुट का सपोर्ट मिलेगा।

Read More : प्रधानमंत्री मोदी करेंगे बाढ़ग्रस्त पंजाब का दौरा, 9 सितंबर को जाएंगे गुरुदासपुर

कैसे कर सकेंगे इस फीचर का इस्तेमाल

आपको बताते चलें, इस फीचर का इस्तेमाल करना बेहद आसान है जिसे आप स्टेप्स के जरिए समझ सकते है।

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए ChatGPT में टूल्स सेक्शन में जाएं।
  • यहां पर आपको Study and Learn का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और कोई सवाल पूछें।
  • इसके बाद AI आपको साफ-साफ और स्टेप-बाय-स्टेप जवाब देगा।
  • अगर आप जवाब से सहमत नहीं होते हैं या आपको और डिटेल्स चाहिए तो वो भी कमांड दे सकते हैं।

बता दें कि, Study Mode को ऐसे डिजाइन किया गया है कि ये स्टूडेंट्स को जवाब के साथ-साथ सही से गाइड भी करेगा। टेस्टिंग रिपोर्ट्स में इसका फीडबैक अच्छा आया है. इस पर IIT लेवल के सवालों तक को हल किया गया।

Share This Article