Surguja Conversion Controversy: सरगुजा जिले के सीतापुर नगर पंचायत क्षेत्र के उरांवपारा में रविवार रात चंगाई सभा आयोजित की गई थी। बताया गया कि इस सभा में क्रिश्चियन समाज से जुड़े पास्टर और अन्य लोग शामिल हुए थे।
आयोजन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, जिनमें बीमार लोग भी शामिल थे। सभा के दौरान बीमारियों को ठीक करने का दावा किया जा रहा था। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के युवक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उनका आरोप था कि इस तरह के आयोजनों के जरिए लोगों का ब्रेन वॉश कर धर्मांतरण कराया जाता है।
पुलिस की कार्रवाई, 6 लोग हिरासत में
मामले की गंभीरता देखते हुए सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और बाहर से आए 6 लोगों को हिरासत में लिया। इनमें रायगढ़ और जशपुर से आए पास्टर भी शामिल हैं। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
स्थानीय लोग थाने भी पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सामने बयान दर्ज कराए। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।
Read More : बुरे फंसे SDOP याकूब मेमन.. शादीशुदा महिला ने लगाया ये गंदा आरोप, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
हिंदू संगठनों का आरोप
हिंदू संगठनों के पदाधिकारी संकेत गुप्ता, दिव्य प्रकाश मिस्त्री और किशन उपाध्याय ने आरोप लगाया कि बीमारियों को ठीक करने के नाम पर लोगों को झाड़फूंक और प्रार्थना सभा में बुलाया गया था। उन्होंने कहा कि यह धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ है और छिपे तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश है।
पुलिस की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि सभा का वास्तविक उद्देश्य क्या था। प्रशासन का कहना है कि मामले की पूरी पड़ताल के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।


