Surajpur Gangrape Case : 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, 3 दोस्तों ने दिया वारदात को अंजाम, आरोपी फरार

CG Express
Surajpur Gangrape Case

Surajpur Gangrape Case सूरजपुर। जिले के बिहारपुर इलाके में एक 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन युवकों ने अलग-अलग समय और स्थान पर छात्रा का यौन शोषण किया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपनी महिला शिक्षिका को अपनी आपबीती सुनाई।

घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के माध्यम से बाल संरक्षण इकाई सूरजपुर तक पहुंची। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि नाबालिग के साथ कई बार दुष्कर्म हुआ है। इसके बाद सूरजपुर कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज की गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Read More : MP Stamp Duty: अब 50 नहीं बल्कि इतने रुपए में बनेगा शपथ पत्र, रेंट एग्रीमेंट के लिए खर्च करने होंगे इतने पैसे, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक

2024 से चल रहा था शोषण

बताया जा रहा है कि यह मामला वर्ष 2024 का है, जब गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में पीड़िता की मुलाकात तीन युवकों से हुई थी। इसी पहचान का फायदा उठाकर आरोपियों ने अलग-अलग समय पर उसका यौन शोषण किया। डर और शर्म की वजह से छात्रा ने पहले यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन जब शोषण लगातार बढ़ता गया तो उसने अपनी शिक्षिका को सारी बात बताई।

महिला संलिप्त, पुलिस की जांच जारी

इस मामले में गांव की ही एक महिला की भूमिका भी सामने आ रही है, जिसने पीड़िता की बातचीत आरोपियों से कराई थी। फिलहाल पुलिस इस बिंदु की भी जांच कर रही है।

एसपी ने बनाई विशेष टीम

Surajpur Gangrape Case मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने विशेष जांच टीम का गठन किया है। तीनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article