State Karate Championship 2025: बिलासपुर। कराटे एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2025 में बिलासपुर के कबीर साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को पाटलिपुत्र संस्कृति भवन, बिलासपुर में आयोजित हुई थी, जिसमें प्रदेशभर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कबीर साहू को मेडल और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
कबीर की इस उपलब्धि से परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कबीर के पिता छगन साहू छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, जबकि माता रजनी साहू गृहिणी हैं।