SIA Arrests Hizbul Mujahideen Aide श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पुलिस के राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के लिए ‘स्लीपर सेल’ के रूप में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शोपियां जिले के रेबन गुंड क्षेत्र के निवासी अल्ताफ हुसैन वागे को शनिवार को हिरासत में लिया गया।
SIA के प्रवक्ता ने बताया कि गहन जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई। जांच में पुख्ता सबूत मिले, जो वागे के सीमा पार से संचालित होने वाले एक आतंकी सरगना से संबंध को उजागर करते हैं। प्रवक्ता ने कहा, “आरोपी आतंकी साजिश में सक्रिय था और भारत विरोधी प्रचार के जरिए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।” जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जम्मू में BSF की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त अभियान में जम्मू के मीरां साहिब क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बताया कि 22 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चले तलाशी अभियान में तस्कर के पास से 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई।
Read More : छत्तीसगढ़ में CRPF जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली, अचानक हुई फायरिंग से कैंप में मचा हड़कंप
शोपियां में आतंकी साजिश नाकाम, SIA ने हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के सहयोगी को दबोचा
श्रीनगर, 23 अगस्त 2025: जम्मू-कश्मीर पुलिस के राज्य अन्वेषण अभिकरण (SIA) ने आतंकवादी संगठन हिज्ब-उल-मुजाहिदीन के लिए ‘स्लीपर सेल’ के रूप में काम करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शोपियां जिले के रेबन गुंड क्षेत्र के निवासी अल्ताफ हुसैन वागे को शनिवार को हिरासत में लिया गया।
SIA के प्रवक्ता ने बताया कि गहन जांच के बाद यह गिरफ्तारी की गई। जांच में पुख्ता सबूत मिले, जो वागे के सीमा पार से संचालित होने वाले एक आतंकी सरगना से संबंध को उजागर करते हैं। प्रवक्ता ने कहा, “आरोपी आतंकी साजिश में सक्रिय था और भारत विरोधी प्रचार के जरिए राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।” जांच अभी जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जम्मू में BSF की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
इसके अलावा, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो ने संयुक्त अभियान में जम्मू के मीरां साहिब क्षेत्र में एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने बताया कि 22 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चले तलाशी अभियान में तस्कर के पास से 50 लाख रुपये कीमत की हेरोइन बरामद की गई।
बीएसएफ ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है और अतिरिक्त गिरफ्तारियों व बरामदगी की संभावना है। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्रवाई से नशे की तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को मजबूती मिलेगी।