Shibu Soren Passed Away: पूर्व सीएम शिबू सोरेन का निधन! आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, राष्ट्रीय ध्वज झुकाया गया

CG Express
Shibu Soren Passed Away

Shibu Soren Passed Away: रांची। पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में झारखंड के सभी सरकारी स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे। साथ ही रांची के कई प्राइवेट स्कूलों ने भी मंगलवार को छुट्टी की घोषणा की है। झारखंड के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को होने वाली मासिक जांच परीक्षा भी (रेल) स्थगित कर दी गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमा शंकर सिंह ने कहा, ‘राजकीय शोक के तहत पांच अगस्त को सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाएं स्थगित रहेंगी।’

81 साल की उम्र में निधन (Shibu Soren Passed Away)

राज्य सरकार ने राज्य में सत्तारूढ़ झारखुड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक सोरेन के सम्मान में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। सोरेन का सोमवार को नई दिल्ली के एक अस्पताल में 81 साल की उम्र में निधन हो गया।

सरकार के सभी कार्यालय बंद

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सरकार ने इस अवधि के दौरान अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के सभी कार्यालय चार और पांच अगस्त को बंद रहेंगे।

राष्ट्रीय ध्वज झुकाया गया

बयान के अनुसार, ‘पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन (Shibu Soren Passed Away) का आज सुबह नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन होने के बाद राज्य सरकार ने चार अगस्त से छह अगस्त, 2025 तक तीन दिनों का राजकीय शोक मनाने का फैसला किया है।’ झारखंड की सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

यह भी पढ़ें :- PM Modi Big Announcement: आज होने वाला है कुछ खास! पीएम मोदी कर सकते हैं बड़े ऐलान, NDA की अहम बैठक

Share This Article