SECR ने की बड़ी घोषणा, दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा पर चलेगी बिलासपुर-यलहंका स्पेशल ट्रेन, छत्तीसगढ़ के 7 प्रमुख स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

CG Express
SECR made a big announcement

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू कर रहा है। बिलासपुर से यलहंका (बेंगलुरु) के बीच यह ट्रेन 9 सितंबर से 18 नवंबर तक चलेगी। दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर से हर मंगलवार सुबह 11 बजे रवाना होगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08262 यलहंका से हर बुधवार को चलेगी। यह सेवा 10 सितंबर से 19 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। इस विशेष ट्रेन से कुल 25 हजार यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।

Read More : स्कूल में खौफनाक साजिश! शिक्षक ने अधीक्षक से रंजिश निकालने 400 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल, अब हुई बड़ी कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

ट्रेन का ठहराव बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़ और गोंदिया स्टेशनों पर होगा। भाटापारा 11:38 बजे, रायपुर 12:45 बजे, दुर्ग 14:20 बजे, राजनांदगांव 14:48 बजे, डोंगरगढ़ 15:13 बजे और गोंदिया 16:25 बजे पहुंचेगी।

इसके बाद ट्रेन वडसा, चांदाफोर्ट, बल्लारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल और काजीपेट स्टेशनों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर बढ़ेगी। यह ट्रेन कुल 22 फेरे लगाएगी।

स्पेशल ट्रेन में होंगे 20 कोच

यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी-III इकोनामी, 08 एसी-III, 01 एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

Share This Article