Scooter Accident Viral Video: बिल्ली ने रास्ता क्या काटा…स्कूटी से हुआ धमाका…! Viral Video को देख रह जाएंगे हैरान…

एक बिल्ली के रास्ता काटने पर स्कूटी रोकने वाली महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन वीडियो ने अंधविश्वास पर खूब हंसी और बहस छेड़ दी है।

CG Express News
Highlights
  • सड़क पर बिल्ली के गुजरते ही महिला ने स्कूटी रोकी, पीछे से हुआ जोरदार टक्कर — वायरल वीडियो में दिखा फनी हादसा।
  • सोशल मीडिया पर लोग बोले — "गलती बिल्ली की नहीं, सोच की है!"
  • वीडियो ने अंधविश्वास को बनाया मीम मैटेरियल — हजारों लाइक्स और री-शेयर।

नई दिल्ली| Scooter Accident Viral Video : सोशल मीडिया एक बार फिर एक अनोखे अंधविश्वास से जुड़ी हास्यजनक घटना को वायरल कर चुका है। इस बार बात हो रही है एक स्कूटी सवार महिला की, जिसने अचानक सड़क पर बिल्ली को गुजरते देखा और स्कूटी रोक दी। पीछे से आते दूसरे राइडर्स ने अचानक ब्रेक नहीं लगा पाए और हो गया छोटा सा ‘टक्कर हादसा’, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

इसे भी पढ़ें : SIP In India : 500 रुपये की SIP बना रही है ‘न्यू इंडिया’ का करोड़पति क्लब…जानिए कैसे बन रहे हैं छोटे निवेशक बड़े खिलाड़ी…

वायरल वीडियो में क्या दिखा? (Scooter Accident Viral Video:)

वीडियो में दिखता है कि एक महिला अपनी स्कूटी पर जा रही है, तभी एक काली बिल्ली सामने से रास्ता काटती है। महिला तुरंत स्कूटी रोक देती है, लेकिन पीछे से आते राइडर्स सावधान नहीं रहते और सीधे जा टकराते हैं। हालांकि चोट किसी को नहीं लगी, लेकिन वीडियो देखने वालों की हंसी जरूर छूट गई।

बिल्ली और अंधविश्वास का कनेक्शन बना मज़ाक का कारण(Scooter Accident Viral Video)

लोगों के बीच सालों से यह मान्यता रही है कि अगर बिल्ली रास्ता काटे तो कुछ बुरा हो सकता है। इस वीडियो ने उसी धारणा को मजाकिया अंदाज़ में पेश किया, जिससे लोग हंसते-हंसते सोचने पर मजबूर हो गए कि बुरा हुआ, मगर वजह बिल्ली नहीं बल्कि बेवजह डर था।

वीडियो कहां से आया?

वीडियो को @rajgarh_mamta1 नामक एक्स (Twitter) हैंडल से शेयर किया गया है।

कैप्शन में लिखा गया:

बिल्ली के रास्ता काटने से हमेशा एक्सीडेंट होते हैं, ये देख लो सबूत… अब तो मानना पड़ेगा! वीडियो को हजारों व्यूज़ मिल चुके (Scooter Accident Viral Video)हैं और यूज़र्स मज़ेदार कमेंट्स और मीम्स के ज़रिए अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : Kapil Sharma Cafe Shooting : कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी का जिम्मेदार ‘लाडी’…10 लाख का इनामी आतंकी…जो यूरोप से चला रहा है खालिस्तानी नेटवर्क…

लोगों ने क्या कहा?

  • बिल्ली बेचारी को बदनाम मत करो, गलती स्कूटी वाली की थी!
  • अब से पहले ब्रेक और फिर ब्रेन यूज़ करो!
  • बिल्ली के डर से ब्रेक मार दी, असली खतरा तो पीछे था।
Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।