Sarangarh News सारंगढ़। जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना नहीं होने से मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्त्री एवं प्रसूति रोग, निश्चेतना रोग, नेत्र रोग, मेडिसिन तथा बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणजनों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं।
परिस्थिति यह है कि मरीजों को बेहतर इलाज के लिए दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्रों या जिला मुख्यालयों की ओर रुख करना पड़ता है। इससे न केवल समय और धन की हानि होती है बल्कि गंभीर मामलों में उपचार में देरी से अनहोनी की आशंका भी बनी रहती है।
इसी संदर्भ में जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में ब्लड बैंक की भी मांग लंबे समय से की जा रही है। वर्तमान में ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को रक्त से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपात स्थिति में ब्लड की अनुपलब्धता मरीजों की जान पर भी भारी पड़ सकती है।
Read More : मेडिकल लोन दिलाने टीचर से बाबू ने मांगा 10 परसेंट, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव अमित कटारिया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिला चिकित्सालय सारंगढ़ में शीघ्र ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की पदस्थापना की जाए और नवीन ब्लड बैंक की स्थापना की जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जिला स्तर पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने से उन्हें मजबूरीवश बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है। यदि सरकार समय रहते विशेषज्ञ चिकित्सक और ब्लड बैंक उपलब्ध कराए, तो सारंगढ़ और आसपास के ग्रामीण अंचलों के हजारों मरीजों को बड़ी राहत मिल सकेगी।