Samvida Karmchari Latest News: पटना। सेवा स्थायित्व सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए करीब सात हजार बर्खास्त संविदाकर्मियों को अब सेवा बहाली का मौका मिलेगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए कहा है कि जिन कर्मियों को हड़ताल के चलते बर्खास्त किया गया था, वे आवेदन देकर अपनी सेवा बहाल करवा सकते हैं। विभाग के अनुसार, अपील की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और पहले ही दिन सौ से अधिक बर्खास्त कर्मियों ने आवेदन जमा किया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सेवा समाप्त किए गए संविदाकर्मी कार्यालय अवधि में व्यक्तिगत रूप से विभाग में उपस्थित होकर या फिर अपनी अपील ईमेल के माध्यम से भेज सकते हैं। इसके लिए विभाग ने विशेष रूप से appealdlrs@gmail.com
ईमेल आईडी जारी की है।
तीन सितंबर को हुई थी बर्खास्तगी
बता दें कि राज्य भर में कार्यरत करीब 10 हजार संविदाकर्मी, जिनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं लिपिक शामिल थे, वे सेवा स्थायीत्व और अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। हड़ताल के कारण प्रशासनिक कार्य प्रभावित हो रहे थे। सरकार द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद भी करीब सात हजार कर्मी कार्य पर वापस नहीं लौटे, जिसके चलते उन्हें तीन सितंबर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि, दबाव और विरोध के चलते अब सरकार ने नरमी दिखाते हुए उन्हें अपील के माध्यम से बहाली का अवसर दिया है।
Read More : SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, इस उम्र वाले कर सकते है अप्लाई, देखें डीटेल
सड़कों पर उतरे थे संविदाकर्मी
Samvida Karmchari Latest News बर्खास्तगी के बाद संविदाकर्मी सड़क पर उतर आए थे और उन्होंने सत्तारूढ़ दलों के कार्यालयों के समक्ष प्रदर्शन भी किया था। इस मसले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया था। अब विभाग के ताजा फैसले से बर्खास्त कर्मियों में राहत की भावना देखी जा रही है। कई कर्मी अपने दस्तावेजों के साथ विभाग के कार्यालय में पहुंच रहे हैं और अपनी सेवा बहाली के लिए आवेदन दे रहे हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो कर्मी काम पर लौटना चाहते हैं, उन्हें अवसर दिया जा रहा है। यह प्रक्रिया न्यायिक समीक्षा की तरह होगी। हर आवेदन का परीक्षण किया जाएगा और संतोषजनक जवाब मिलने पर ही सेवा बहाल की जाएगी।