Sai Cabinet Expansion Latest News: रायपुरः छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का विस्तार कल होगा. राजभवन में साढ़े 10 बजे मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है। भाजपा ने अपने सभी विधायकों को यहां उपस्थित होने के निर्देश दिया है। कहा जा रहा है कि दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब नए मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच अब नए मंत्रियों के विभागों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है।
विभागों को भी हाेगा बंटवारा (Sai Cabinet Expansion)
Sai Cabinet Expansion: सूत्रों की मानें तो अगर दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल और आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब शपथ लेते हैं तो जल्द ही विभागों को भी बंटवारा कर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा मंत्रालय मिल सकता है। वहीं गुरु खुशवंत साहेब को धर्मस्व, पर्यटन व संस्कृति मंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा राजेश अग्रवाल को परिवहन मंत्रालय की कमान सौंपी जा सकती है।
पुराने मंत्रियों की कुर्सी सुरक्षित
Sai Cabinet Expansion: बीजेपी संगठन के अनुसार, नए मंत्रियों की कैबिनेट में एंट्री होगी, लेकिन मौजूदा मंत्रियों के विभाग या पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसका मतलब है कि वर्तमान टीम से किसी को बाहर नहीं किया जाएगा। हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब ऐसे संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- CG news: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार, इन 3 नए विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ