Robbery in Raipur रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े एक व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने बिजनेसमैन को चाकू-कट्टा दिखाकर 15 लाख रुपये की लूट की और मौके से फरार हो गए। घटना पंडरी इलाके के कापा में हुई है। आरोपियों ने सोमवार को दिनदहाड़े सुनसान जगह में लूट की वारदात को अंजाम दिया। पहले बिजनेसमैन को जान से मारने की धमकी दी फिर उसके हाथ से 3 सोने की अंगूठी भी लूट ली।
जानकारी के अनुसार, बदमाश एक ही बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गए। इनमें एक आरोपी नकाब पहना था जबकि दो के चेहरे खुले हुए थे। कारोबारी ने मामले की शिकायत थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने में शिकायत के बाद पुलिस की टीम एक्टिव हो गई है। राजधानी में दिन दहाड़े हुई इस वारदात को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
कट्टा और चाकू दिखाकर लूट
पंडरी थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने बताया, चिराग जैन की रेलवे स्टेशन के पास बोरवेल पार्ट्स की दुकान है। वह विधानसभा इलाके में रहते हैं। सोमवार को वह किसी काम से अपने दुकान से घर जा रहे थे। उनकी गाड़ी जब सड्डू इलाके के कापा नाम की जगह पर पहुंचा। तभी 3 युवक बाइक पर कार के सामने आ गए उन्होंने। चिराग जैन की गाड़ी रोकी और फिर चिराग को पकड़ लिया और पीछे तरफ से कट्टा और चाकू अड़ा दिया।
गाड़ी में रखे थे 15 लाख कैश
Robbery in Raipur आरोपियों ने कार में रखे हुए 15 लाख रुपए कैश लूट लिए और मौके से फरार हो गए। कारोबारी ने बताया कि बदमाश जब जाने लगे तो उनकी नजर मेरे हाथ में पड़ी जिसमें तीन सोने की अंगूठियां थीं। उसे भी उतरवा लिए।
सीसीटीवी फुटेज देख रही है पुलिस
थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी ने कहा कि कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पूछताछ कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।