रीवा, 9 जुलाई| Rewa Police Controversy Viral Video : पुलिस की वर्दी अब कैमरे के फ्रेम में नहीं, अनुशासन के दायरे में होगी। रीवा जिले के सगरा थाना की महिला प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक रोमांटिक गाने पर बनाया गया रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि वर्दी की गरिमा से जुड़ा है।
“अब तेरे दिल में हम आ गए…” बना विवाद की वजह(Rewa Police Controversy Viral Video)
थाने के अंदर फिल्म ‘आरजू’ के रोमांटिक गाने “अब तेरे दिल में हम आ गए…” पर बनाई गई यह रील तेज़ी से वायरल हुई, जिसमें थाना प्रभारी पुलिस स्टेशन परिसर में ही कैमरे के सामने एक्टिंग करती नजर आईं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई — क्या पुलिस की वर्दी का ऐसा उपयोग उचित है?
यह है एमपी के रीवा की पुलिस। सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा थाने में बैठकर रील बना रहीं है। आप खुद सुनिए… Ab Tere Dil Mein Hum Aa Gaye. @DrMohanYadav51 @DGP_MP @ips_kmak pic.twitter.com/XXMXxu0eDL
— vipin tiwari (@vipintiwari76) July 6, 2025
DIG का सख्त संदेश: ‘रील बने तो कार्रवाई तय'(Rewa Police Controversy Viral Video)
रीवा रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है।
डीआईजी ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस सेवा में लोकप्रियता से ज्यादा ज़रूरी है अनुशासन। वर्दी में सोशल मीडिया एक्टिविटी से जनता के बीच गलत संदेश जाता है, जिससे साख और प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।