Rewa Police Controversy Viral Video : थाने में रोमांस नहीं अनुशासन चाहिए…महिला थाना प्रभारी की रील वायरल…विभाग में मचा बवाल…देखें Viral Video…

एक महिला थाना प्रभारी द्वारा थाने के अंदर रोमांटिक गाने पर बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। DIG ने वर्दी में रील बनाने पर सख्त रोक लगाते हुए

CG Express News
Highlights
  • कोई भी पुलिसकर्मी वर्दी में या सिविल ड्रेस में सोशल मीडिया रील या वीडियो न बनाएं।
  • ऐसे कृत्य अनुशासनहीनता की श्रेणी में आएंगे।
  • विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले पोस्ट पर सीधी विभागीय कार्रवाई होगी।

रीवा, 9 जुलाई| Rewa Police Controversy Viral Video : पुलिस की वर्दी अब कैमरे के फ्रेम में नहीं, अनुशासन के दायरे में होगी। रीवा जिले के सगरा थाना की महिला प्रभारी अंकिता मिश्रा का एक रोमांटिक गाने पर बनाया गया रील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मामला केवल मनोरंजन का नहीं, बल्कि वर्दी की गरिमा से जुड़ा है।

“अब तेरे दिल में हम आ गए…” बना विवाद की वजह(Rewa Police Controversy Viral Video)

थाने के अंदर फिल्म ‘आरजू’ के रोमांटिक गाने “अब तेरे दिल में हम आ गए…” पर बनाई गई यह रील तेज़ी से वायरल हुई, जिसमें थाना प्रभारी पुलिस स्टेशन परिसर में ही कैमरे के सामने एक्टिंग करती नजर आईं। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई — क्या पुलिस की वर्दी का ऐसा उपयोग उचित है?

DIG का सख्त संदेश: ‘रील बने तो कार्रवाई तय'(Rewa Police Controversy Viral Video)

रीवा रेंज के उप महानिरीक्षक (DIG) राजेश सिंह ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी जारी की है।

डीआईजी ने स्पष्ट कहा है कि पुलिस सेवा में लोकप्रियता से ज्यादा ज़रूरी है अनुशासन। वर्दी में सोशल मीडिया एक्टिविटी से जनता के बीच गलत संदेश जाता है, जिससे साख और प्रतिष्ठा प्रभावित होती है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।