Retired Justice House Theft इंदौर के रिटायर्ड जस्टिस रमेश गर्ग के घर से बदमाशों का एक वीडियो सामने आया है। बेखौफ बदमाश जस्टिस गर्ग के घर सुबह 4 बजे घुसे। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़ा और अलमारी तोड़कर लाखों रुपए के कैश और जेवर ले गए। घटना रविवार तड़के करीब साढ़े चार बजे प्रगति पार्क कालोनी की है। पुलिस ने सोमवार रात को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मात्र 4 मिनट में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दे दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इसमें तीन बदमाश दिखाई दे रहे हैं। मात्र चार मिनट और 10 सेकेंड में उन्होंने पूरी घटना को अंजाम दे दिया।
Retired Justice House Theft चोर जस्टिस गर्ग के बेटे ऋत्विक के बेटे के बैड रूम में घुसे। वारदात के समय ऋत्विक की पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। तीनों बदमाशों में से एक पहले घुसा और उसने अलमारी को निशाना बनाया। दूसरा बदमाश ऋत्विक के ऊपर डंडा तानकर खड़ा रहा, यदि ऋत्विक उठ जाते तो वह हमला कर देता।
Read More : Arang Murder Suspicion : आरंग में मिली युवक की लाश, मुंह पर गंभीर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
इस बीच एक मिनट तक एक बदमाश से अलमारी का ताला नहीं टूटा तो दूसरे ने टॉमी ली और चंद सेकेंड में अलमारी का दरवाजा तोड़ दिया। इसके बाद वे अलमारी में रखे जेवर और नकद लेकर भाग गए। पूरे घटनाक्रम को 4 मिनट 11 सेकेंड में अंजाम दिया गया। सुबह ऋत्विक की पत्नी उठी तो कमरा अस्त-व्यस्त और अलमारी खुली देखी। बेडरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई।
लोहे की ग्रिल काटकर घुसे, गार्ड को भी पता नहीं चला
तीनों बदमाश जस्टिस गर्ग के घर में गार्ड की मौजूदगी में खिड़कियों की ग्रिल काटकर घुस गए। बदमाशों के पास लट्ठ, टामी और अन्य औजार थे। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी ग्रामीण रूपेश द्विवेदी मौके पर पहुंचे। उनके साथ डीएसपी मुख्यालय उमाकांत चौधरी, स्नीफर डॉग, एफएसएल एक्सपर्ट भी थे।
पुलिस मौके से बदमाशों के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिला है। चूंकि तीनों ने हैण्ड ग्लव्स पहने थे, इसलिए उनके फिंगर प्रिंट के निशान भी नहीं मिले हैं।