Raipur News: जमराव एनीकट में दर्दनाक हादसा, नहाने उतरे 2 किशोर नदी में डूबे, एक की मौत, दूसरा लापता

CG Express

Raipur News: राजधानी रायपुर से लगे पाटन इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है यहां के जमराव एनीकट में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई।

दरअसल, राजधानी रायपुर से 6 नाबालिग बच्चे घूमने के लिए जमराव एनीकट पहुंचे थे। इसी दौरान दो बच्चे नहाने के लिए पानी में उतरे थे। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है दूसरा अभी भी लापता बताए जा रहा है।

आमापारा रामकुंड इलाके के हैं सभी बच्चे (Raipur News)

मिली जानकारी के अनुसार, मामला (Raipur News) अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सभी बच्चे रायपुर के आमापारा रामकुंड इलाके के हैं। ये सभी आज एनीकट गए थे। इसी दौरान नदी किनारे खाना खाने के बाद यशवंत और आशीष नहाने के लिए पानी में उतरे थे। लेकिन तेज बहाव के कारण दोनों बह गए।

घटना (Raipur News) के बाद जब दोनों बाहर नहीं निकले तो साथ में गए बाकी साथियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। जिसकी मदद से यशवंत को नदी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना (Raipur News) के बाद इसकी शिकायत एसडीआरएफ की टीम को दी गई। जिसके बाद एसडीआरएफ ने तलाशी शुरू की। लेकिन अंधेरा होने की वजह से रात में सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। टीम ने मौके से बच्चों के स्कूल बैग और जूते भी बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें :- Worker dies in power plant: शांति जीडी पावर प्लांट में नाबालिग मजदूर की मौत, कन्वेयर बेल्ट में फंस गया था

Share This Article