Raipur News: रायपुर में एक महिला टीचर उठाईगिरी का शिकार हो गई। महिला अपना इलाज कराने सुकमा से रायपुर आई थी। इलाज के बाद महिला ने गोलबाजार में शॉपिंग की। फिर बस पकड़ने के लिए ऑटो से पचपेड़ी नाका गई। इसी दौरान महिला के पर्स से गहने पार हो गए। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पीड़िता जानकी साहू ने बताया कि, वो सुकमा की है और हाई स्कूल में टीचर के पद पर है। 25 अगस्त को रायपुर अपना इलाज कराने आई थी। जानकी अपनी बेटी के साथ गोलबाजार में शॉपिंग कर कालीबाड़ी चौक में ऑटो पर बैठ गई। इस दौरान ऑटो में तीन महिलाएं भी सवार हो गई। वो बस पकड़ने के लिए जब पचपेड़ी नाका पहुंची फिर उतरकर देखा कि हैंडबैग से गहने गायब थे।
Read More : छत्तीसगढ़ के इस विधायक का काफिला हादसे का शिकार, आपस में टकराई 3 गाड़ियां
45 ग्राम वजन के थे गहने (Raipur News)
FIR के मुताबिक, जानकी के पर्स में एक सोने का चेन, एक सोने का लॉकेट, एक जोड़ी कान की बाली था। इन सभी गहनों का वजन करीब 45 ग्राम था। बाजार मूल्य के हिसाब से इन गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपए है। फिलहाल इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस को ऑटो में सवार तीन महिलाओं पर शक है।