Raipur News : शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक रायपुर में साइबर सुरक्षा पर संगोष्ठी, विशेषज्ञों ने दी डिजिटल युग में सतर्क रहने की महत्वपूर्ण जानकारी

CG Express
Raipur News

Raipur News। शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक रायपुर द्वारा आयोजित 21 दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के पांचवें दिन “साइबर क्राइम” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चिंतामणि साहू (हेड कांस्टेबल, साइबर क्राइम ब्रांच) उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की प्रकृति, इसके विभिन्न प्रकार और इससे बचाव के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य नवप्रवेशित विद्यार्थियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रह सकें।

Read more : जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पांडेय का बड़ा कदम, सारंगढ़ जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक और ब्लड बैंक की मांग को लेकर स्वास्थ्य सचिव को सौंपा ज्ञापन

उद्बोधन कार्यक्रम में महाविद्यालय की ओर से प्राचार्या डॉ. ममता पटेल, विभागाध्यक्ष डॉ. शमीना बानो, भूनंदनी साहू, दीपक भोई, आयुषी चंद्राकर, कविता साहू, अभिजीत यादव और लाकेश्वर प्रसाद साहू उपस्थित रहे।

संगोष्ठी के दौरान विद्यार्थियों ने साइबर अपराधों से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे जिनका विशेषज्ञ ने विस्तारपूर्वक समाधान प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल तकनीकी ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि उन्हें समाज और डिजिटल युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए भी तैयार करते हैं।

Share This Article