Raipur News छत्तीसगढ़ी संस्कृति का लोक पर्व पोरा आज पूरे छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है। राजधानी रायपुर में भी पोरा पर्व की धूम देखने को मिली। पुरानी बस्ती स्थित जैतू साव मठ में नंदी बैल और मिट्टी से बने पोरा यानी बर्तनों की पूजा की गई। नंदी बैल को गुड से बने चीला का भोग लगाकर प्रसादी के रूप में वितरण किया गया।
Raipur News पुजारी सुमित तिवारी ने बताया कि मिट्टी के नंदी का विधिपूर्वक संस्कृत पाठशाला के विद्यार्थियों के द्वारा पूजन किया गया व ठेठरी, खुरमी, गुलगुला भजिया, चीला का भोग लगाया गया। इस अवसर पर सचिव महेन्द्र अग्रवाल, अजय तिवारी, प्रो. उज्जवल ठाकुर, प्राचि शेल्के, रिशिता शुक्ला व शिवम एजुकेशनल एकादमी के विद्यार्थी मौजूद रहे ।