Raipur News : रायपुर में 17 साल की नाबालिग की पानी में तैरते हुए लाश मिली है। नाबालिग की बॉडी कीचड़ में लिपटी हुई थी। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यह पूरा मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतिका की पहचान प्रिया साहू के तौर पर हुई है। इसकी उम्र 17 साल 7 महीने हैं। अभनपुर इलाके के गांव की रहने वाली थी। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि नाबालिग घर से कल शाम नहर में नहाने के लिए निकली थी। उसे 7 सालों से मिर्गी की बीमारी थी। पुलिस को आशंका है कि मिर्गी के दौरे के बाद वह नहर में गिर गई होगी। जिससे डूब कर उसकी मौत हो गई होगी।
Read More : रायपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, हंगामा करने पर पुलिस लेगी एक्शन, इस दिन से होगा लागू
बॉडी में चोट के निशान नहीं मिले
हालांकि इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पाएगी। जिसमें मौत की असल वजह भी पता चलेगी। फिलहाल नाबालिग के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। प्रारंभिक जांच में नाबालिग के शरीर में पुलिस को कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं।