Raipur Murder Mystery 2025: बोरी में मिली युवक की लाश, सिर पर चोट के निशान

CG Express News
Highlights
  • सिर पर चोट, हत्या की आशंका (Raipur Murder Mystery)
  • घटना की जानकारी मिलते ही खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

Raipur Murder Mystery : बोरी में मिली युवक की लाश, सिर पर गंभीर चोट के निशान – हत्या की आशंका

रायपुर राजधानी के खमतराई इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क से कुछ दूरी पर एक बोरी में बंद युवक की लाश बरामद हुई। भारी बोरी में शव मिलने की खबर से इलाके में दहशत का माहौल है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई और उसके बाद शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।(Raipur Murder Mystery)

सूचना मिलते ही खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने का काम किया। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

अज्ञात शव की पहचान के लिए मृतक की तस्वीर पड़ोसी थानों को भेजी गई है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरी में भरकर इस सुनसान इलाके में फेंका गया।

खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की आशंका काफी मजबूत है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के कारणों की पूरी तरह पुष्टि हो सकेगी।

सिर पर चोट, हत्या की आशंका (Raipur Murder Mystery)

प्रारंभिक जांच में पुलिस को मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई और उसके बाद शव को बोरी में भरकर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया। मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है, हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।

ये भी देखे : Nikki Murder Case 2025 : निक्की हत्याकांड में तीसरा आरोपी रोहित भाटी गिरफ्तार, कड़ी सर्चिंग के बाद ससुर सत्यवीर भी अरेस्ट

मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम

घटना की जानकारी मिलते ही खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

पहचान के लिए पड़ोसी थानों को भेजी गई तस्वीर

अज्ञात शव की पहचान के लिए मृतक की तस्वीर पड़ोसी थानों में भेजी गई है। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को बोरी में भरकर इस सुनसान इलाके में फेंका गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज

खमतराई थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या की आशंका काफी मजबूत है। हालांकि, मौत के असली कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। (Raipur Murder Mystery)

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।