छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। खमतराई इलाके स्थित शीतला तालाब में देर रात विसर्जन के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान राव सिंह भाटी के रूप में हुई है जिसकी उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है।
Your message has been sent
जानकारी के अनुसार खमतराई क्षेत्र की गणेश उत्सव समिति के सदस्य देर रात गणपति विसर्जन के लिए शीतला तालाब पहुंचे थे। इसी दौरान राव सिंह भाटी तालाब में उतर गया लेकिन कुछ देर बाद वह पानी से बाहर नहीं निकल पाया। साथ आए लोगों ने उसे ढूंढने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।
Read More : PM Modi Visit Punjab: पंजाब में बाढ़ का प्रकोप, पीएम मोदी करेंगे दौरा, पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरू कर दी गई। अब शव की खोज के लिए एसडीआरएफ की टीम का इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया था लेकिन इस हादसे ने व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक और आक्रोश का माहौल है।

