Raipur Drugs Smuggling Case : रायपुर में ड्रग सिंडिकेट धराशायी, पंजाब से लाई गई 57 लाख की हेरोइन जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

CG Express
Raipur Drugs Smuggling Case

Raipur Drugs Smuggling Case: राजधानी रायपुर की पुलिस ने एक बड़े हेरोइन सिंडिकेट का खुलासा किया है। वीडियो और लोकेशन शेयरिंग के जरिए सक्रिय इस गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 273.19 ग्राम हेरोइन सहित करीब 57 लाख रूपए का नशे का माल जब्त किया गया है। मामला कबीरनगर थाना क्षेत्र का है।

कैसे हुआ रायपुर ड्रग्स तस्करी का खुलासा?

कबीरनगर पुलिस को सूचना मिली कि हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास एक व्यक्ति हेरोइन के साथ ग्राहक तलाश रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू को पकड़ लिया। पूछताछ में जग्गू ने खुलासा किया कि वह पंजाब के एक तस्कर से हेरोइन मंगाता है और उसे अपने डिस्ट्रीब्यूटर विजय मोटवानी और भूषण शर्मा तक पहुंचाता है।

Read More : छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की हड़ताल, ठप हुआ सरकारी कामकाज, इन मांगों को लेकर सरकार को दिया अल्टीमेटम

गिरोह के अन्य सदस्य भी चढ़े हत्थे

जग्गू की निशानदेही पर पुलिस ने विजय मोटवानी और भूषण शर्मा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि उन्होंने आगे कई लोगों को नशा बेचा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम बनाई और अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया। कुल मिलाकर छह लोगों की गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तार आरोपी

  • मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू
  • विजय मोटवानी उर्फ अमन
  • दिव्या जैन
  • नितिन पटेल
  • जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी
  • भूषण शर्मा उर्फ सूरज

पुलिस की कार्रवाई

सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 21बी, 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट और 111 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि अब तक अलग-अलग मामलों में कुल 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके कब्जे से लगभग 1 करोड़ 57 लाख रूपए की हेरोइन बरामद हुई है।

यह कार्रवाई रायपुर पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने शहर में सक्रिय नशे के एक बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है।

Share This Article