Raipur double murder: रायपुर, अभनपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में झोलाछाप डॉक्टर ने पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के पीछे महिला द्वारा ताने मारना और पैसे को लेकर विवाद सामने आया है। मंगलवार शाम इस डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा किया।
पुलिस ने आरोपी डॉक्टर राकेश कुमार बारले को गिरफ्तार कर लिया है। वह अपने आर.के. मेडिकल नामक दुकान से झोलाछाप तरीके से इलाज करता था।
मोबाइल लोकेशन से खुला राज (Raipur double murder)
हत्या (Raipur double murder) के बाद आरोपी अपने खून से सने कपड़े बदलने के लिए अपने गांव कोड़ापारा (कुरूद, धमतरी) गया था। इसी दौरान उसकी मोबाइल लोकेशन बदल गई। जब पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी के बयान और लोकेशन में अंतर मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
पति-पत्नी को अलग-अलग कमरे में मार डाला
16 जुलाई को बिरोदा गांव में भूखन ध्रुव (62) और उसकी पत्नी रुक्मणी ध्रुव (60) की हत्या की गई थी। भूखन की लाश पलंग पर और रुक्मणी की लाश दूसरे कमरे में जमीन पर पड़ी थी। हत्या (Raipur double murder) के लिए धारदार चाकू का इस्तेमाल किया गया था।
200 ग्रामीणों से पूछताछ, आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस
घटना (Raipur double murder) की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की ACCU टीम, FSL यूनिट, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे। कोई ठोस सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने गांव के लगभग 200 लोगों से पूछताछ की। तभी यह जानकारी मिली कि घटना के दिन शाम 6 बजे आरोपी डॉक्टर को मृतकों के घर के पास देखा गया था।
इलाज में लापरवाही और तानों से परेशान था डॉक्टर
पुलिस जांच में सामने आया कि रुक्मणी ध्रुव डॉक्टर राकेश से हाथ दर्द का इलाज करवा रही थी। इलाज से राहत न मिलने पर वह नाराज थी। आरोपी ने बताया कि महिला उसे ताने मार रही थी और कहा था कि “तुम बाहर से आकर गांव के लोगों को इलाज के नाम पर लूट रहे हो।”
साथ ही, आरोपी ने भूखन और रुक्मणी को जमीन का सौदा कराने के लिए 10 हजार रुपये एडवांस दिए थे, जो सौदा टूटने पर भी वापस नहीं मिले।
चाकू से गला और सीना काटा, फिर भाग गया
वारदात के दिन डॉक्टर इलाज के बहाने भूखन के घर गया। उसने पहले भूखन को खाट पर लिटाया और रुक्मणी को पानी गर्म करने भेजा। इसके बाद चाकू से भूखन के गले और सीने पर हमला किया। जब रुक्मणी लौटी तो उसने उसे भी चाकू मार दिया।
हत्या के बाद आरोपी अपने गांव चला गया और कपड़े बदलकर सबूत नष्ट कर दिए। उसने चाकू, कपड़े और जूते पास के नाले में फेंक दिए।
दवा दुकान पर लौटकर बैठ गया इलाज करने
हत्या (Raipur double murder) के बाद आरोपी बिरोदा लौट आया और अपनी दवा दुकान में फिर से मरीजों का इलाज करने लगा, ताकि किसी को शक न हो। लेकिन मोबाइल लोकेशन ने उसकी पोल खोल दी।
मृतक दंपती के हैं तीन संतान
भूखन और रुक्मणी खेती-किसानी करते थे। भूखन कीटनाशक छिड़कने का काम करता था। घटना के अगले दिन जब वह काम पर नहीं पहुंचा तो खेत मालिक उसे बुलाने आया। तब जाकर हत्या की जानकारी सामने आई। दंपती के तीन बच्चे हैं—दो बेटियां (धमतरी और पाटन में शादीशुदा) और एक बेटा, जो रायपुर में रहता है।
यह भी पढ़ें :- Bilaspur Highway Jam: हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बिलासपुर में लग्जरी कारें जब्त, रईसजादों पर FIR; हाईवे जाम कर किया था प्रदर्शन

