Raipur Breaking News: रायपुर के बेबीलॉन टॉवर में भीषण आग, दमकल ने 47 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला

CG Express News

Raipur Breaking News: राजधानी रायपुर के बेबीलॉन होटल (टावर) में मंगलवार रात करीब नौ बजे अचानक लग गई। लिफ्ट बंद होने की वजह लोग काफी देर तक ऊपर ही फंसे रहे। सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई। करीब 47 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं कुछ देर की मशक्कत से आग पर भी काबू पा लिया गया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक बेबीलॉन टावर की पहली मंजिल में केबल की वजह से लगी। केबल में लगी आग धीरे-धीरे 7वीं फ्लोर तक को अपने चपेट में ले लिया। पुलिस, दमकल टीम और एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे। समय रहते फ्लोर में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

वीडियो में देखिए कलेक्टर ने क्या कहा..

यह भी पढ़ें :- Dehradun Sex Racket : हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, फोन पर फोटो से तय होती थी डील, कमरों में होती थी सप्लाई

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।