Raigarh Baby Elephant Born : रायगढ़ जिले में धरमजयगढ़ वनमंडल के जंगल में एक मादा हाथी ने बेबी एलिफेंट को जन्म दिया है। बेबी एलिफेंट का जन्म बाकारूमा रेंज के धवराभांठा बीट के जंगल में बुधवार सुबह करीब 3 बजे हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद विभाग ड्रोन से बेबी एलिफेंट की निगरानी कर रही है।
इस समय वहां 12 हाथियों का झुंड घूम रहा था। जब सुबह वन विभाग की ट्रैकिंग टीम जंगल में गश्त कर रही थी, तब उन्हें जंगल के कक्ष क्रमांक 107 में खून के निशान और बेबी एलिफेंट के जन्म के बाद शरीर पर लगने वाली झिल्ली दिखी। इससे ट्रैकरों को समझ में आ गया कि झुंड में किसी हाथी ने बच्चे को जन्म दिया है।
Read More : CG News : तीज पर महिलाओं को खास तोहफा, SECR चलाएगा 2 जोड़ी फास्ट मेमू ट्रेनें, देखिए रूट
दल को ड्रोन कैमरे से देखा गया
Raigarh Baby Elephant Born वन विभाग ने तुरंत ड्रोन कैमरे से झुंड की निगरानी की। ड्रोन से साफ देखा गया कि अब झुंड में कुल 13 हाथी हैं, यानी एक बेबी एलिफेंट का जन्म हो चुका है और वह अपनी मां के साथ है। इस जानकारी के बाद SDO मकरलाल सिदार, रेंजर विष्णु प्रसाद मरावी, सर्किल प्रभारी देवेंद्र ठाकुर और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पास के जंगल में 27 हाथी का दल
वन विभाग ने बताया कि इसी इलाके के पास, कक्ष क्रमांक 106 में 27 हाथियों का एक और झुंड घूम रहा है। इसलिए विभाग सतर्क है और लगातार निगरानी कर रहा है ताकि किसी तरह की परेशानी न हो और बेबी एलिफेंट सुरक्षित रहे।

