Priyanka Gandhi met JP Nadda: जेपी नड्डा से मिलने पहुंची प्रियंका गांधी, जानें दोनों के बीच किस मुद्दे पर हुई चर्चा

CG Express
Priyanka Gandhi met JP Nadda

Priyanka Gandhi met JP Nadda: नई दिल्ली। संसद का मॉनसून सत्र समाप्त हो चुका है। इस सत्र में विपक्ष के द्वारा भारी हंगामा किया गया जिससे लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई। सत्र के दौरान कई बार सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक भी देखने को मिली। वहीं, अब सभी राजनीतिक दल आने वाले 9 सितंबर को आयोजित होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। हालांकि, इन सब राजनीतिक घटनाक्रमों के बीच गुरुवार को प्रियंका गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की है।

प्रियंका गांधी ने क्या बताया?

प्रियंका गांधी ने X पर किए गए पोस्ट में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने जेपी नड्डा से मुलाकात की और उनसे वायनाड में कुछ स्वास्थ्य परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया। प्रियंका गांधी ने जेपी नड्डा को मनंतवडी में मेडिकल कॉलेज की कमी के कारण स्थानीय लोगों को हो रही गंभीर समस्याओं से भी अवगत कराया, जो अभी तक चालू नहीं हुआ है।

प्रियंका गांधी ने बताया कि उन्होंने वायनाड की आदिवासी आबादी के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा की जरूरत, उनकी विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं, लंबित NHM फंड्स और क्षेत्र में जानवरों के हमलों के मामलों में एक विशेष ट्रॉमा सेंटर की आवश्यकता पर भी बातचीत की।

प्रियंका गांधी ने बताया है कि उन्होंने जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के दौरान  केरल के लिए एक एम्स की लंबे वक्त से जारी मांग को भी दोहराया है। प्रियंका गांधी ने बताया कि जेपी नड्डा ने उनकी सभी मांगों को सुना और उनके साथ खुलकर चर्चा की। प्रियंका ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इन मुद्दों पर उचित ध्यान दिया जाएगा।

Share This Article