Pregnant Woman Viral Video : गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला अस्पताल से एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक प्रसूता महिला का ऑपरेशन के दौरान बनाया गया नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो अस्पताल के स्टाफ या किसी अंदरूनी व्यक्ति द्वारा ही बनाया गया होने की आशंका जताई जा रही है।
महिला के पति ने इस मामले की शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि मरवाही निवासी शेख सलीम ने यह वीडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने वीडियो बनाने और वायरल करने वालों के खिलाफ आईटी एक्ट (IT Act) की धारा 66, 67A और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 79 के तहत मामला दर्ज किया है।
सिविल सर्जन का बयान- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि जैसे ही घटना संज्ञान में आई, तुरंत जांच कमेटी गठित कर दी गई। वीडियो में डिजिटल घड़ी और तारीख स्पष्ट दिख रही है, जिसके आधार पर उस दिन ऑपरेशन थियेटर में मौजूद सभी डॉक्टरों और स्टाफ के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि ऑपरेशन थियेटर में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहता है, इसलिए यह काम अस्पताल के ही किसी कर्मचारी का हो सकता है।
Read More : जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी बनाकर हजारों ग्रामीणों से लूटे पैसे, 25 से 70 हजार तक ऐंठे
मरीज की निजता का उल्लंघन
विशेषज्ञों का कहना है कि ऑपरेशन थियेटर में वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि यह मरीज की निजता और मानवाधिकार का भी गंभीर उल्लंघन है। यह घटना अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़े सवाल खड़े करती है।
जनता में आक्रोश और कार्रवाई की मांग
Pregnant Woman Viral Video सोशल मीडिया पर लोग इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं। ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों ने दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होते ही जिम्मेदार लोगों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।