PM Modi Visit Varanasi: आज वाराणसी जाएंगे पीएम मोदी, मॉरीशस के प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

CG Express
PM Modi Visit Varanasi

PM Modi Visit Varanasi: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान, वह अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और उसके बाद उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री की मेजबानी करने के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के लिए रवाना होंगे।

मॉरीशस के पीएम की मेजबानी

प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह 11:30 बजे वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। दोनों नेताओं के बीच आर्थिक सहयोग और पर्यटन जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गंगा आरती में भी भाग लेंगे और बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। यह यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का एक अवसर है।

काशी में किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक

काशी में प्रधानमंत्री मोदी की किसी राष्ट्राध्यक्ष के साथ यह पहली औपचारिक द्विपक्षीय बैठक होगी। ऐसे समय में जब भारत के आस-पास के देशों में राजनीतिक उथल-पुथल है, भारत अपने पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।

Share This Article