PM Modi on Nepal Violence: नई दिल्ली। नेपाल में इस वक्त भारी बवाल जारी है। जगह-जगह से हिंसा आगजनी की तस्वीरें सामने आ रही हैं और हिंसक घटनाओं के बीच Gen-Z प्रदर्शनकारी सरकारी इमारतों, नेताओं के घरों और संसद तक में आग लगा रहे हैं। उपद्रवियों ने पूरे शहर में आगजनी और तोड़फोड़ कर तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। आपको बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली, राष्ट्रपति और कई मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नेपाल की कमान सेना के हाथों में है। इस पूरे घटनाक्रम के बीच अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के लोगों से बड़ी अपील की है।
पीएम मोदी ने की बड़ी अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर ट्वीट कर के कहा- “आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। मैं नेपाल के अपने सभी भाई-बहनों से विनम्र अपील करता हूं कि वे शांति-व्यवस्था बनाए रखें।”
On my return from Himachal Pradesh and Punjab today, a meeting of the Cabinet Committee on Security discussed the developments in Nepal. The violence in Nepal is heart-rending. I am anguished that many young people have lost their lives. The stability, peace and prosperity of…
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
पीएम मोदी ने की बड़ी बैठक
पीएम मोदी ने मंगलवार को नेपाल की स्थिति पर चर्चा के लिए सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की है। CCS में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होते हैं। पीएम मोदी ने बैठक में इस बात जोर दिया कि नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है।
सेना ने संभाली नेपाल की कमान
Gen-Z आंदोलन की वजह से 2 दिन से सुलग रहे नेपाल में अब फौज की तैनाती हो गई है। रात 10 बजे के बाद से काठमांडू की सड़कों पर फौज की मूवमेंट की शुरुआत हो गई। नेपाल आर्मी की कई बख्तरबंद गाड़ियां रात भर काठमांडू की सड़कों पर गश्त करती रहीं। इस बीच फौज ने कई उपद्रवियों को हिरासत में भी लिया है। कुल मिलाकर अब नेपाल में हालात को काबू में करने की ज़़िम्मेदारी फौज पर आ गई है।