PM Modi in Bihar : मां के अपमान पर पीएम मोदी का कांग्रेस-आरजेडी पर पलटवार, कहा- ‘ये गालियां मेरी मां का नहीं, हर मां का अपमान’

CG Express
PM Modi in Bihar

PM Modi in Bihar पटनाः राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान 27 अगस्त को बिहार के दरभंगा में PM मोदी की मां को गाली दी गई थी। इसे लेकर अब पीएम मोदी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। पीएम मोदी ने कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है। प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए यह बात कही। वे बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के कार्यक्रम में जुड़े थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से उनकी मां को गालियां दी गईं। मां ही तो हमारा संसार होती है, मां ही हमारा स्वाभिमान होती है। इस समृद्ध परंपरा वाले बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। मेरी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, फिर भी उन्हें गालियां दी गईं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां को गाली नहीं सहेंगे, इज्जत पर वार नहीं सहेंगे, आरजेडी का अत्याचार नहीं सहेंगे, कांग्रेस का वार नहीं सहेंगे, मां का अपमान नहीं सहेंगे। गली-गली से ये आवाज उठनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि यह अपमान सिर्फ उनकी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का अपमान है।

‘यह केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है’

36 मिनट के संबोधन में पीएम ने कहा कि मुझे पता है कि बिहार की हर मां को यह देख-सुनकर बहुत बुरा लगा है। जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप सबको भी, बिहार की हर मां को ये देख-सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं कि इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों को भी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिस मां का अब शरीर भी नहीं है, उन्हें आरजेडी और कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केवल व्यक्तिगत अपमान नहीं बल्कि सामाजिक अपमान है, जिसे बिहार की जनता ने भी महसूस किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मां को गाली देने वाली सोच, बहन को गाली देने वाली सोच, महिलाओं को कमजोर समझती है। ये मानसिकता महिलाओं को शोषण और अत्याचार की वस्तु मानती है। इसलिए, जब-जब महिला विरोधी मानसिकता को सत्ता मिली है, सबसे ज्यादा तकलीफें माताओं-बहनों-बेटियों को ही झेलनी पड़ी है।

Read More : स्कूल में छात्रों को तिलक-कलावा बांधने से रोका, हिंदू संगठन ने जमकर किया हंगामा, शिक्षकों से कराई उठक-बैठक

मोदी बोले- माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक गरीब मां ऐसे ही तपकर अपने बच्चों को शिक्षा-दीक्षा देती है, ऊंचे संस्कार देती है। इसलिए मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। बिहार के ही संस्कार हैं और हर बिहारी के मुंह से तो ये बात यूंही निकलती है। माई के स्थान, देवता पीतर से भी ऊपर होला। उन्होंने कहा, उस मां के ही आशीर्वाद से मैं चल पड़ा था। इसलिए, मुझे आज इस बात की पीड़ा है कि जिस मां ने मुझे देशसेवा का आशीर्वाद देकर भेजा, खुद से अलग करके मुझे जाने की इजाजत दी।

Share This Article