Pendra Suicide News: पेंड्रा में पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर दी जान.. पेड़ पर लटकती दिखी लाश तो फ़ैल गई इलाके में सनसनी

CG Express

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में एक पंचायत सचिव के आत्महत्या की हड़कंप मच गया है। पुलिस ने सचिव के शव को जब्त कर आत्महत्या के कारणों की जाँच शुरू कर दी है।सचिव का शव एक पेड़ पर लटकते हालत में बरामद किया गया है।

Read More : Aaj Ka Rashifal 6 September 2025: आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, खुशियों से भर जाएगा जीवन, पढ़ें दैनिक राशिफल

घटना भालूमाड़ा के दारसागर ग्राम की बताया जा रही है। मृतक पंचायत सचिव का नाम राजेश सुमन है। वह सेमदर्री ग्राम में पदस्थ था। बहरहाल राजेश सुमन ने किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजन, करीबी, सहयोगी और सहकर्मियों से पूछताछ कर सकती है।

Share This Article