रायपुर में दर्दनाक हादसा, पुलिसकर्मी के बेटे पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत

CG Express

रायपुर में पुलिसकर्मी के बेटे की स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। बताया जा रहा कि बच्चे शॉर्ट लंच में मैदान में खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे के छाती पर बिजली गिरी। जिस जगह पर बच्चा खड़ा था, उसे 100 मीटर में ही चर्च के टावर पर तड़ित चालक लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि आकाशीय बिजली का एक हिस्सा बच्चे पर गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह मामला राजेंद्र नगर थाना इलाके के अमलीडीह का है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेंट जोसेफ स्कूल में प्रभात साहू कक्षा दसवीं का स्टूडेंट था। शॉर्ट लंच के टाइम पर वह अपने दोस्तों के साथ फ्रिसबी खेल रहा था। तभी अचानक वह आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे वह जमीन में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इन घटना को स्कूल में मौजूद कई बच्चों ने अपनी आंखों से देखा।

पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपा गया

इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने फौरन बच्चे को अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बच्चे के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद प्रभात के घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Read More : भारत ने 27 गेंदों में जीता मैच, यूएई को नौ विकेट से रौंदकर एशिया कप में की विजयी शुरुआत

शरीर से निकला धुआं कपड़े फट गए

प्रभात के दोस्तों ने बताया कि जब बिजली प्रभात के ऊपर गिरी। तब धुआं उठा। इस घटना में प्रभात के पहने हुए कपड़े का ज्यादातर हिस्सा जल गया है। वही उसकी छाती में बिजली गिरने के बाद चोट के निशान नजर आ रहे हैं। इस घटना को आसपास मौजूद बच्चों ने जैसे देखा हुआ फौरन स्कूल बिल्डिंग की तरफ भागे।

करीब 100 मीटर में लगा है तड़ित चालक

सेंट जोसेफ स्कूल के पड़ोस में ही चर्च बना हुआ है। जिसके टावर में तड़ित चालक लगा हुआ है। यह घटना स्थल से करीब 100 मीटर में ही स्थित है। आशंका जताई जा रही है कि बिजली का एक हिस्सा प्रभात के ऊपर गिरा। प्रभात की दो बड़ी बहनें हैं। जिसमें एक हाई स्कूल में ही पढ़ाई करती है। वही प्रभात के पिता शिव शरण साहू ACB रायपुर में में पोस्टेड है।

 

Share This Article