Nude Party Post Viral: न्यूड पार्टी के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदू संगठन ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

CG Express News
Nude Party Post Viral

Nude Party Post Viral: रायपुर। राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल हुए। अलग-अलग नामों से वायरल पोस्टर में लड़के-लड़कियों को बिना कपड़े शामिल होने को कहा गया। शनिवार को पोस्टर कांग्रेस नेता और हिंदू संगठन के हाथ लगा तो बवाल मच गया। उन्होंने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की।

जानकारी के मुताबिक अपरिचित क्लब भाठागांव स्थित फार्महाउस में 21 सितंबर की शाम 4 बजे से रात 3 बजे तक न्यूड पार्टी का आयोजन कराने वाला था। साथ में ड्रग्स भी परोसी जाने वाली थी। इस मामले में पुलिस ने तेलीबांधा थाने में 2 FIR दर्ज की है।

पहली FIR न्यूड पार्टी के आयोजकों पर और दूसरी-स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों पर हुई है। इस मामले में पुलिस ने फार्महाउस क्लब, पब-पूल और सीन-पूल के संचालकों सहित 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर हिरासत में लिया है।

हिरासत में लिए गए आरोपियों में से एक आरोपी मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले इस आरोपी का नाम एक बड़े घोटाले में भी आ चुका है।

read more: Raipur Crime News: पति से परेशान महिला ने उठाया ये खौफनाक कदम, 5वें दिन जिंदगी से तोड़ा नाता 

जानकारी के मुताबिक सभी युवक मिलकर अपरिचित क्लब चला रहे हैं। अलग-अलग फार्महाउस, रिसॉर्ट, क्लब और होटलों में पार्टियों का आयोजन करते हैं। FIR होने के बाद ‘न्यूड पार्टी’ कैंसिल कर दी गई है।

इस मामले पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने बताया कि खुद पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल प्रमुख 2 दिन के अंदर आयोग को कार्रवाई की रिपोर्ट भेजेंगे।

इस रिपोर्ट में पढ़िए न्यूड पार्टी कॉन्सेप्ट कहां का है? पार्टी में कितने लोग शामिल होने वाले थे? कितनी फीस थी? कितने दिन पहले प्रमोशन शुरू हुआ था? पार्टी में और क्या-क्या इंतजाम किए जाने थे…

सबसे पहले समझिए कि न्यूड पार्टी क्या होती है?

दुनिया भर में अलग-अलग तरह की पार्टियों का चलन है, लेकिन ‘न्यूड पार्टी’ इनमें सबसे अलग मानी जाती है। इसमें प्रतिभागी बिना कपड़ों के पूरी तरह नग्न अवस्था में शामिल होते हैं। यूरोप और अमेरिका में न्यूडिस्ट बीचेज और रिसॉर्ट बहुत कॉमन है।

इसका मकसद क्या होता है?

यूरोप-अमेरिकी देशों में अपने शरीर को जैसा है उसी तरह स्वीकारना, शर्म या झिझक से बाहर निकलने की कोशिश करना इस आयोजन का सबसे बड़ा कारण माना जाता है। कपड़ों के बिना प्राकृतिक रूप में कुछ समय के लिए जीना। समान विचारधारा वाले लोगों के बीच रहना। ये भी एक उद्देश्य होता है।

क्या भारत में न्यूड पार्टी की अनुमति है?

भारत में कानूनी और सांस्कृतिक कारणों से सार्वजनिक रूप से न्यूड पार्टी की अनुमति नहीं है। यह प्रैक्टिस ज्यादातर पश्चिमी देशों या इंटरनेशनल न्यूडिस्ट कम्युनिटी तक सीमित है। हालांकि, कहीं-कहीं चोरी छिपे इस तरह के आयोजन की खबरें आती रहती है।

read more: BJP: 14 करोड़ सदस्यों के साथ बीजेपी बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, जेपी नड्डा का ऐलान 

रायपुर में क्यों मचा बवाल?

रायपुर में इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कथित ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे इवेंट्स के आमंत्रण तेजी से वायरल हुए। इन प्रमोशनल पोस्टर्स में तारीख और समय तक दर्ज है। इसमें 21 सितंबर को रायपुर में आयोजन होने की बात कही गई।

पोस्टर में कहा गया कि 18 साल से ऊपर के युवक-युवती पार्टी के लिए आमंत्रित है। सीक्रेट लोकेशन की बात भी कही गई। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा वायरल पोस्टर्स में शराब और ड्रग्स परोसे जाने के संकेत तो पहले ही सामने आ चुके थे, अब इसमें नग्नता का लालच देकर युवाओं को आकर्षित करने की बात भी उजागर हो रही है।

न्यूड पार्टी की 40 हजार एंट्री फीस

पुलिस जांच में यह सामने आया है कि पूल पार्टी के बाद चुनिंदा मेहमानों के लिए एक अलग क्लोज पार्टी आयोजित की जाती थी। यह दूसरी जगह होती थी और इसमें केवल 18 से 20 लोगों को ही प्रवेश मिलता था। क्लोज पार्टी का समय रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक रहता था।

इस पार्टी में प्रवेश शुल्क 40 हजार रुपए तय था, जबकि कपल एंट्री के लिए 1 लाख रुपए वसूले जाते थे। इसमें रूम की व्यवस्था भी की जाती थी। बताया जा रहा है कि इस तरह की पार्टी में हेरोइन और एमडीएमए जैसी नशीली पदार्थों का इस्तेमाल होता था। एक इवेंट पर लगभग 10 लाख रुपए तक खर्च होता था।

स्ट्रेंजर्स पार्टी की 2 हजार एंट्री फीस

स्ट्रेंजर्स पार्टी कारोबारी के फार्महाउस में रखी जानी थी। इसमें एंट्री फीस 2 से 5 हजार रुपए तय की गई थी। यहां सिर्फ भोजन उपलब्ध कराया जाता था, जबकि शराब के हर पैग की कीमत अलग से ली जाती थी। पार्टी में 110 लोगों के शामिल होने की व्यवस्था थी। यह भी चर्चा है कि पार्टी में हुक्का सर्विस की सुविधा भी मौजूद थी।

10 दिन पहले से शुरू किया था प्रमोशन

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवकों ने 10 दिन पहले ‘न्यूड-पार्टी’ इवेंट का प्रमोशन शुरू किया था। जिस सोशल मीडिया आईडी से इसका प्रमोशन किया जा रहा था, वो अब डिलीट भी कर दिया गया है।

21 युवक-युवतियों ने करवा लिया था रजिस्ट्रेशन

पोस्टरों के जरिए प्रमोशन शुरू होने के बाद आयोजकों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ओपन किया था। ‘न्यूड-पार्टी’ इवेंट में शामिल होने के लिए 21 युवक-युवतियों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था। इवेंट ऑर्गेनाइजर्स के संपर्क में 24 से ज्यादा लोग ऐसे थे, जो पार्टी का लोकेशन पता चलने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने की बात कह रहे थे। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।