Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, डायमंड लीग फाइनल में लगातार तीसरा सिल्वर…

CG Express
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra : भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर दुनिया को अपना दमखम दिखाया। डायमंड लीग फाइनल 2025 में नीरज ने 85.01 मीटर का शानदार थ्रो किया। दूसरा स्थान हासिल करते हुए लगातार तीसरी बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

जर्मनी के वेबर ने जीता गोल्ड

स्विट्ज़रलैंड के ज्यूरिख स्थित लेट्ज़िग्रुंड स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 91.51 मीटर का शानदार थ्रो कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 84.95 मीटर भाला फेंककर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।

Read More : जेल में HIV-संक्रमित हुआ तो भगवान को बताया जिम्मेदार, बदला लेने के लिए करने लगा ऐसा काम, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे होश

डायमंड लीग में नीरज का सफर

नीरज चोपड़ा ने अपने अभियान की शुरुआत 84.35 मीटर के थ्रो से की। उनका दूसरा प्रयास 82 मीटर का रहा, लेकिन इसके बाद वे लगातार तीन बार फाउल कर बैठे। दबाव के बीच आखिरी प्रयास में नीरज ने 85.01 मीटर का थ्रो फेंककर वापसी की और प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया।

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग से गहरा नाता रहा है। साल 2022 में वे ज्यूरिख के इसी स्टेडियम में खिताब जीत चुके हैं। हालांकि, 2023 और 2024 में उन्हें उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा। मौजूदा सीजन में नीरज ने कुल 7 प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें 4 बार स्वर्ण पदक अपने नाम किए और तीन बार दूसरे स्थान पर रहे।

वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस

मैच के बाद नीरज चोपड़ा ने अपने प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह दिन थोड़ा मुश्किल रहा क्योंकि खेल में हमेशा ऐसे पल आते हैं जब सब कुछ सही नहीं होता। नीरज ने बताया कि आज उनका रन-अप और टाइमिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं था, जिसकी वजह से थोड़ी कमी महसूस हुई। हालांकि, आखिरी थ्रो में उन्होंने 85 मीटर से ज्यादा की दूरी तय कर ली। नीरज ने आगे कहा कि अब उनका पूरा ध्यान आगामी विश्व चैंपियनशिप पर होगा, जिसके लिए अगले तीन हफ्तों में वे अपनी टाइमिंग सुधारने पर काम करेंगे।

 

Share This Article