Naxalites Surrender in Chhattisgarh: बीजापुर में 30 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर, एक ने बताया ‘जंगलों में मर रहे थे हम, अब अच्छा लग रहा है’

CG Express
Naxalites Surrender in CG

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र के बीजापुर जिले में 30 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्हें सरकार और पुलिस की तरफ से पुनर्वास योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जिले में तैनात एक बड़े अधिकारी ने मीडिया में इसकी जानकारी दी है।

बीजापुर में नक्सलियों का आत्मसमर्पण

इस आत्मसमर्पण पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। उन्होंने बताया कि, बीजापुर में 30 नक्सलियों का आत्मसमर्पण और पुनर्वास राज्य सरकार की पुनर्वास नीति, सुरक्षा बलों के प्रयासों और चल रहे विकास कार्यों का परिणाम है। उन्होंने जंगलों में बाकी बचे नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने और अपना जीवन बेहतर बनाने की अपील की है।

एएनआई से बात करते हुए शर्मा ने कहा, “बस्तर क्षेत्र के बीजापुर में 30 नक्सलियों का पुनर्वास किया गया है। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या में से एक है। यह छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति, जवानों की बहादुरी और सरकार के विकास कार्यों का नतीजा है। हम नक्सलियों से बार-बार अपील करते हैं कि वे मुख्यधारा में शामिल हों और अपना जीवन बेहतर बनाएं।”

Share This Article