MP Latest News: जबलपुर – मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि के साथ बदसलूकी की खबर है। इस दौरान उनका चश्मा भी टूट गया है। इस हंगामे से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सांसद काफी गुस्से में लग रही हैं।
क्या है पूरा मामला?
बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि सोमवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित भाजपा कार्यालय में चार संभागों की बैठक में शामिल होने पहुंची थीं (MP Latest News)। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे।इसी दौरान जब सांसद सुमित्रा बाल्मीकि मीटिंग हॉल में प्रवेश के लिए पहुंचीं तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मीटिंग के अंदर जाने से रोक दिया। आरोप है कि सुरक्षा कर्मियों ने सांसद के साथ अभद्रता की। इस दौरान सांसद और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर हंगामा हुआ।
सांसद का बयान भी सामने आया – MP Latest News
इस मामले के सामने आने के बाद राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने कहा कि बार-बार मेरे साथ अभद्रता क्यों होती है? इसके लिए मुझे कुंडली दिखानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि धक्का मुक्की के दौरान उनका चश्मा भी टूट गया। उन्होंने हंगामे की वजह भी बताई और कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने सुरक्षा के कारण अंदर नहीं जाने दिया था।
दरअसल राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं। उनकी एंट्री के दौरान बहुत लाव-लश्कर नहीं होता और ना ही वो ज्यादा लोगों को साथ में लेकर चलने में यकीन रखती हैं। यही वजह है कि सुरक्षाकर्मी शायद उन्हें पहचान नहीं पाए और बैठक में अंदर जाने से रोक दिया।
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब सांसद सुमित्रा बाल्मीकि को इस तरह अभद्रता का सामना करना पड़ा हो। 5 जुलाई 2022 को भी उनके साथ अभद्रता हुई थी। जब वे सागर सर्किट हाउस में ठहरी थीं तो उनका सामान बिना बताए बाहर कर दिया गया था। (MP Latest News)