Missing in Shivnath River 2025 : 23 वर्षीय युवक नदी में कूदने की आशंका, पुलिस व रेस्क्यू टीम जुटी

CG Express News
Highlights
  • पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब 23 वर्षीय युवक कौशले श्रीवास, पिता तिलक श्रीवास, निवासी तनौद, अचानक गायब हो गया। उसकी बाइक और मोबाइल नदी पुल पर मिले, जिससे आत्महत्या की आशंका गहरी हो गई।
  • सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुँची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बारिश और तेज बहाव के कारण तलाश में कठिनाई आई। विशेष गोताखोर टीम को भी बुलाया गया है।
  • युवक के लापता होने से पूरे गांव में गम का माहौल है। परिजन और ग्रामीण उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं, जबकि पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है।

Missing in Shivnath River : जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम कमरीद के पास शिवनाथ नदी में बुधवार को उस समय सनसनी फैल गई जब 23 वर्षीय कौशल श्रीवास, पिता तिलक श्रीवास, निवासी तनौद, अचानक लापता हो गया। उसकी बाइक और मोबाइल नदी के पुल पर मिले, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक ने नदी में छलांग लगाई है।

घटना कैसे हुई : Missing in Shivnath River

जानकारी के अनुसार युवक 15 अगस्त को कोरबा से अपने घर तानुद आया था। तनौद निवासी कौशल श्रीवास (23) कोरबा में प्राइवेट नौकरी करता है। वह 15 अगस्त को घर आया था। मंगलवार शाम वह रोज़ की तरह घर से घूमने निकला और परिजनों से कहा—“खाना बनाकर रखना, मैं थोड़ी देर में लौटता हूं।” लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा।बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कमरीद के पास शिवनाथ नदी पुल पर उसकी बाइक और मोबाइल देखा। इसकी सूचना तुरंत परिजनों और पुलिस को दी गई। (Missing in Shivnath River)

पुलिस और रेस्क्यू टीम की तलाश

सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की। स्थानीय रेस्क्यू टीम व गोताखोर भी मौके पर बुलाए गए। नदी के तेज बहाव और बढ़े जलस्तर के कारण युवक की तलाश में दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल पुल से लगभग 500 मीटर के दायरे में सर्च ऑपरेशन जारी है।

ग्रामीणों में चर्चा और आशंका

ग्रामीणों का कहना है कि युवक अपनी बाइक और मोबाइल छोड़कर नदी में कूद गया, मानो कोई अंतिम संदेश देकर गया हो। घटना के बाद से गांव और आसपास के इलाकों में तरह-तरह की चर्चाएँ तेज हो गई हैं।

पुलिस का रुख

पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक की तलाश तेज की गई है और हर संभावना पर गौर किया जा रहा है।(Missing in Shivnath River)

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।