IAS Officer Transfer News: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 22 IAS समेत PCS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी सूची

CG Express
IAS Officer Transfer News

IAS Officer Transfer News: चंडीगढ़: पंजाब में भगवंत मान की सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 22 आईएएस (भारतीय प्रशासिनक सेवा) और आठ पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले का आदेश दिया। स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में मानसा, संगरूर और बठिंडा के उपायुक्त शामिल हैं।

नवजोत कौर मानसा की नई उपायुक्त

आदेश के अनुसार, आईएएस अधिकारी नवजोत कौर मानसा की नयी उपायुक्त होंगी, जबकि राहुल चाबा संगरूर और राजेश धीमान बठिंडा के नए उपायुक्त होंगे। मोहम्मद तैय्यब को जेल सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि गुरप्रीत सिंह खैरा को न्याय सचिव नियुक्त किया गया है।

परनीत शेरगिल राज्य परिवहन आयुक्त

कुलवंत सिंह को स्थानीय सरकार का निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि शौकत अहमद पारे को विशेष सचिव (वित्त) और पंजाब वक्फ बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है। परनीत शेरगिल को राज्य परिवहन आयुक्त नियुक्त किया गया है, जबकि जसप्रीत सिंह को विशेष सचिव, खाद्य प्रसंस्करण के पद पर तैनात किया गया है।

गौतम जैन, अतिरिक्त सचिव, कार्मिक

आईएएस अधिकारी गौतम जैन को अतिरिक्त सचिव, कार्मिक नियुक्त किया गया है, जबकि गुलप्रीत सिंह औलख को विशेष सचिव (राजस्व एवं पुनर्वास) का प्रभार दिया गया है। आयुष गोयल को उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तपा नियुक्त किया गया है, जबकि बिक्रमजीत सिंह शेरगिल को अमृतसर के नगर आयुक्त के पद पर नियुक्ति दी गई है।

पीसीएस के इन अधिकारियों का तबादला

पंजाब सिविल सेवा (पीसीएस) के अधिकारियों में ईशा सिंघल, सिमरप्रीत, गीतिका सिंह, जीवन जोत कौर और शिवराज सिंह बल का भी तबादला किया गया है।

Share This Article