liquor shop controversy: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम पंचायत टुंडरी स्थित शासकीय शराब दुकान में भारतीय मुद्रा का अपमान करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक शराब खरीदकर सेल्समैन को चिल्लर (सिक्के) देता है, लेकिन सेल्समैन सिक्के लेने से साफ इंकार कर देता है। कारण बताते हुए वह कहता है कि बैंक में सिक्के स्वीकार नहीं किए जाते, इसलिए दुकान में भी उन्हें नहीं लिया जाता। इस पर ग्राहक विरोध जताता है।
आरबीआई के निर्देशानुसार जब तक कोई भी सिक्का प्रचलन में है, तब तक उसे वैध माना जाएगा। ऐसे में सिक्के लेने से मना करना अपराध की श्रेणी में आता है। इस तरह की स्थिति होने पर संबंधित व्यक्ति नज़दीकी थाने में शिकायत दर्ज करा सकता है।
यह भी पढ़ें :- राहुल गांधी की तस्वीरों पर पोती कालिख, कांग्रेस मुख्यालय पर किया हमला, जानें पूरा माजरा